Logo
TECNO SPARK 20 Pro 5G: टेक्नो 20 जून को SPARK 20 Pro 5G फोन को लॉन्च करेगा। यह स्पार्क 20 सीरीज का पहला 5G फोन होगा। फोन में 108MP अल्ट्रा सेंसिंग मेन कैमरा, 120Hz FHD डिस्प्ले और भी बहुत कुछ है।

TECNO SPARK 20 Pro 5G: टेक्नो ने अपने नए स्पार्क 20 प्रो 5जी फोन को लॉन्च करने की पुष्टि की है, जो स्पार्क 20 सीरीज का पहला 5G फोन होगा। यह इनोवेटिव डिवाइस 20 जून, 2024 से सऊदी अरब में उपलब्ध होगा, इसके बाद मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और लैटिन अमेरिका के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं...

TECNO SPARK 20 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 5जी प्रोसेसर से लैस है। यह AnTuTu बेंचमार्क पर इसे लगभग 430,000 के प्रभावशाली स्कोर हासिल किया है, जो दर्शाता है कि यह आपको इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस मिलेगा। सामने की तरफ आपको इस फोन में 120Hz FHD डिस्प्ले मिलेगा, जो बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। इसमें स्टीरियो डुअल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट मिलता है।

कैमरे के मामले में भी टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी एक बेहतरीन ऑप्शन होने वाला है। क्योंकि, दावा किया गया है कि डिवाइस में 108MP अल्ट्रा सेंसिंग मेन कैमरा होगा। वहीं, इसे पावर देने वाला 5000mAh की पावरफुल बैटरी होगी, जिसे इसके 1600 साइकिल लॉन्ग-लाइफ फीचर के साथ लंबे समय तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है। बैटरी 33W सुपर चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ेंः जल्द आ रहा है वीवो का नया पावरफुल फोन, 8GB रैम के साथ मिलेगी 6,000mAh बैटरी

इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि TECNO SPARK 20 Pro 5G में 256GB की इंटरनल स्टोरेज और 16GB (8GB + 8GB वर्चुअल) रैम होगी। यह डिवाइस Android 14 पर आधारित HiOS 14 काम करेगा

मिड-रेंज फोन के रूप में होगा लॉन्च
फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे एक मिड-रेंज फोन के रूप में लॉन्च करेगी। लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487