Logo
Tecno Spark 20 Pro launched soon in India: टेक्नो अपने नए फोन Tecno Spark 20 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये फोन 108MP कैमरा और 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Tecno Spark 20 Pro launched soon in India: टेक्नो अपना Spark 20 सीरीज का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन का नाम Tecno Spark 20 Pro 5G है। बता दें, ब्रांड इस फोन को 20 जून को सऊदी अरब समेत अन्य कुछ ग्लोबली मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुका है। वहीं फोन की भारतीय मार्केट में लॉन्चिंग से पहले मुख्य स्पेसिफिकेशन सोशल मीडिया पर लीक हो गए है। यहां हम आपको फोन के लीक अपडेट्स के बारें में डिटेल्स से बता रहे हैं। 

Tecno Spark 20 Pro फोन के स्पेसिफिकेशन (लीक) 
लीक के अनुसार, भारतीय बाज़ार में आने वाले Tecno Spark 20 Pro 5G में पीछे की तरफ़ 108MP का अल्ट्रा-क्लियर कैमरा है। इसके अलावा, डिवाइस 16GB तक रैम के साथ आएगा, जिसमें संभवतः 8GB फिजिकल रैम और 8GB वर्चुअल रैम शामिल होगी। रैम को 128GB/256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में कोई और जानकारी नहीं दी गई है, हालाँकि, ऐसा लगता है कि डिवाइस का भारतीय वर्शन वैश्विक मॉडल के समान ही होगा।

Tecno Spark 20 Pro स्पेसिफिकेशन (ग्लोबली वेरिएंट) 
Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.78-इंच 120Hz पंच-होल कटआउट डिस्प्ले है। यह MediaTek Dimensity 6080 5G प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है। कैमरा सेटअप में 108MP का अल्ट्रा-सेंसिंग मेन कैमरा शामिल है जिसमें 3x लॉसलेस इन-सेंसर ज़ूम और 10x डिजिटल ज़ूम के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर है।

ये भी पढ़े-ः फिर कम हुआ iPhone 15 का दाम: पूरे 12,901 रुपए सस्ते में खरीदने का मौका, छूट न जाएं ऑफर; तुरंत करें ऑर्डर

सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है और बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए कई तरह के इंटेलिजेंट चार्जिंग मोड ऑफर करती है। यह Android 14 पर आधारित TECNO के HiOS 14 पर चलता है। 
 

5379487