Logo
Testing of Jio TV OS start: रिलायंस ने अपने टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम Jio TV OS की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह सिस्टम सिस्टम गूगल के एंड्रॉयइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा।

Testing of Jio TV OS start: रिलायंस कथित तौर पर अपने टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम Jio TV OS पर काम कर रहा है। यह सिस्टम गूगल के एंड्रॉयइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। कंपनी का यह Jio TV OS बाजार में मौजूद Fire TV, Tizen या webOS जैसे अन्य टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम को कड़ी टक्कर देने वाला है। 

इकोनॉमिक टाइम्स की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभी इस ऑपरेटिंग सिस्टम की टेस्टिंग चल रही हैं। भारत में मैन्युफैक्चर किए जा रहे इस टीवी के ऑपरेटिंग सिस्टम की टेस्टिंग के लिए रिलायंस लोकल टीवी मैन्युफैक्चरर्स का सहयोग ले रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस अपने Jio TV OS का बीटा टेस्ट करने के लिए लोकल टीवी मैन्युफैक्चरर्स का सहयोग ले रहा है। इससे ऑपरेटिंग सिस्टम का फीडबैक मिलेगा और बग ठीक करने में मदद मिलेगी।  

जियो 4K और FHD टीवी करेगा लॉन्च
रिलायंस BPL और Reconnect ब्रांडों के साथ अपने 4K और FHD टीवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा कंपनी भारतीय मैन्यूफैक्चर्स को ओएस का फ्री लाइसेंस देने के बारें में भी सोच रहा है। 

रिपोर्ट बताती है कि Jio TV OS  रिलायंस को जियो सिनेमा जैसे अपने ऐप्स को बंडल करने और एड रिवेन्यू जनरेट करने के लिए जियो ब्रॉडबैंक सरेविस को पैकेज करने का मौका देगा। साथ ही कंपनी इस ऑपरेटिंग सिस्टम को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए लाइसेंसिंग फीस नहीं लेगा। खास बात है कि जियो टीवी ओएस ओपन सोर्स होने के कारण स्मार्ट टीवी समेत अन्य डिवाइसेज के ऐप डेवलपमेंट को भी सपोर्ट करेगा। 

आपको बता दें, कंपनी ने जियो टीवी ओएस के विकास की घोषणा पिछले साल ही कर दी थी। कंपनी के चेयरमेन आकाश अंबानी ने कहा था कि टीवी के लिए हम खुदके ओएस पर काम कर रहे हैं और इसके बारें में सोच रहे हैं कि इस ओएस को कैसे लॉन्च किया जाएगा। 

 

5379487