Top 3 Smartphone Under 10000: 10 हजार के बजट में एक अच्छा 5जी फोन लेना चाहते है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर इन दिनों चल रही डिस्काउंट डेज सेल में कई ब्रांड के 5जी स्मार्टफोन्स को तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही इन फोन पर अलग से बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
खास बात हैं कि इन सभी फोन की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। आज हम यहां आपके लिए अमेजन से ऐसे ही 5जी स्मार्टफोन की एक लिस्ट लेकर आए है, ताकि आप आसानी से अपनी सहूलियत के हिसाब से तय कर सकें कि आपकी कौन-सा 5जी स्मार्ट फोन बेस्ट होगा। चलिए इन फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में एक-एक करके जान लेते हैं।
poco M6 pro 5G
हमारी लिस्ट का यह पहला फोन अमेजन पर 9,499 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। साथ इस फोन पर 500 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी दिया गया है, जिसके बाद फोन की कीमत महज 8,999 रुपए रह जाती है। यह कीमत poco M6 pro के 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की है।
फोन में 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.79 इंच का 90 हर्ट्ज डिस्प्ले, टाइप-सी पोर्ट और 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 5000 एमएएच बैटरी मिलती है। poco M6 pro स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर रन करता है।
Nokia G42 5G
Nokia का यह 5जी स्मार्टफोन अमेजन पर 9, 499 रुपए में लिस्ट किया गया है। यह फोन 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को खरीदने पर आपको कई बैंक डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं, जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। Nokia G42 5G स्मार्टफोन 6.59 इंच की 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में 20 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी और टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
Redmi 13C 5G
रेडमी का यह 5जी फोन अमेजन पर 10,499 रुपए की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। साथ आप इस फोन पर 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट का फायदा उठाकर इसे महज 9,499 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। यह फोन 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यदि आप चाहे तो इस स्मार्टफोन को मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन में 5000 एमएच की बड़ी बैटरी के साथ 6,7 इंच का 90 हर्ट्ज डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सेल का डुअल कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर पर रन करता है।