Logo
Truecaller AI Feature: कॉलर ऑईडी ऐप Truecaller ने एक नया फीचर AI Call Scanner डेवलप किया है। ये खास फीचर फोन कॉल को सुनकर पता लगा सकता है कि फोन करने वाला इंसान है या कोई मशीन बात कर रही हैं।

Truecaller AI Feature: लगतार बढ़ती टेक्नोलॉजी जितनी हमारे लिए उपयोगी साबित हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर यह उतनी ही ज्यादा हमें परेशानी में डाल सकती हैं क्योंकि अब स्कैमर डिजीटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी और ठगी करने लगे हैं। यह स्कैमर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके किसी भी आवाज की नकल कर सकते है। इसके बाद ये इन आवाज का इस्तेमाल करके लोगों के साथ फ्रॉड करके उन्हें जाल में फंसा लेते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक नई योजना तैयार की है। इसके तहत अब आपको कॉलर ऑईडी ऐप ट्रूकॉलर में एक नए फीचर को डेवलप किया गया है। इसके जरिए आप फ्रॉड और जुनेइअल कॉल के अंतर को समझ सकेंगे। चलिए अब आपको इस फीचर के बारें में विस्तार से बताते हैं। 

क्या है Truecaller का AI Feature? 
लोगों को धोखाधड़ी और जालसाजी से बचाने के उद्देश्य से Truecaller ने एक नया फीचर डेवलप किया गया है। इसका नाम AI Call Scanner है। या फीचर स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल को सुनकर यह पता लगा सकता है कि आपको फोन करने वाला इंसान है या फिर कोई मशीन बोल रही हैं। इस प्रोसेस में अगर इसे पता चलता है कि फोन पर कोई इंसान नहीं मशीन बात कर रही हैं, तो वो आपको अलर्ट कर देगा और उस फ्रॉड कॉल के बारें में जानकारी देगा। 

कहा उपलब्ध है ये फीचर 
Truecaller का ये खास फीचर अभी केवल अमेरिका में शुरू हुआ है। उम्मीद है आने वाले समय में यह कमाल का फीचर भारत और अन्य दूसरे देशों में भी आ सकता है। ट्रूकॉलर का दावा हैं कि इस खास फीचर का अमेरिका में हर महीने 40 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं। इससे मालूम चलता है कि वर्तामन में सभी व्यक्तियों को धोखाधड़ी से बचने के लिए ऐसे ही किसी स्पेशल टूल की जरूरत है। 

कैसे करते है फीचर का उपयोग? 
Truecaller के इस AI कॉल स्कैनर फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए सिर्फ आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Truecaller ऐप का लेटेस्ट वर्जन 14.6 होना चाहिए। आपको बता दे, कंपनी का यह फीचर सिर्फ Truecaller के प्रीमियम प्लान में ही मिलेगा लेकिन इसे फ्री ट्रायल के जरिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए अब इसको उपयोग करने का तरीका भी बता देते हैं। 

ये भी पढ़ेः- vivo Y300 Pro 5G जल्द देगा दस्तक: मॉडल नंबर के साथ लीक हुए कई खास स्पेसिफिकेशन; जानें लॉन्च टाइमलाइन  

1.इस AI कॉल स्कैनर फीचर के लिए अपने फोन में Truecaller को मेन कॉलिंग ऐप सेट कर लें।
2. इसके बाद जब भी आपके पास कोई संशयवादी फोन आए तो 'Start AI Detection' को शुरू करें। 
3. इस प्रोसेस को करने के बाद आपकी कॉल थोड़ी देर के लिए रूक जाएगी क्योंकि AI फोन कॉल की आवाज को रिकॉर्ड करके उसका परीक्षण करेगा। 
4. AI जांच करने के बाद आपको तुरंत इंफॉर्मेशन देगा कि ये आवाज असली इंसान या किसी मशीन की है.

 

5379487