Logo
Urban HX30 Headphones: अर्बन ने अपने नए HX30 वायरलेस ANC हेडफोन्स को लॉन्च किया है। यह हेडफोन 32dB नॉइज कैंसलेशन और 14 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आता है। जानिए कीमत।

Urban HX30 Headphones: अर्बन ने अपने प्रीमियम ऑडियो पोर्टफोलियो में HX30 वायरलेस ANC हेडफोन्स को जोड़ा है। यह हेडफोन्स हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (32dB तक) और डेडिकेटेड ANC बटन के साथ आते हैं, जो बाहरी शोर को काटकर स्टूडियो क्वालिटी का ऑडियो अनुभव देते हैं। आइए इस हेडफोन्स की कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Urban HX30 Headphones: फीचर्स
HX30 हेडफोन्स की सबसे बड़ी खासियत इसका 14 घंटे तक मिलने वाला बैटरी बैकअप है, जिसमें USB Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। ब्लूटूथ 5.4 तकनीक से लैस यह हेडफोन्स स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। साथ ही इसमें AUX पोर्ट की सुविधा भी दी गई है, जो बैटरी खत्म होने पर भी वायर्ड मोड में उपयोग की अनुमति देता है।

गूगल असिस्टेंट और सिरी सपोर्ट
इन हेडफोन्स में सॉफ्ट वीगन लेदर इयर कप्स और एडजस्टेबल हेडबैंड दिया गया है, जो लंबे समय तक उपयोग में भी कंफर्ट महसूस होता है। फोल्डेबल डिजाइन इन्हें यात्रा के दौरान उपयोग के लिए खास बनाता है। गूगल असिस्टेंट और सिरी सपोर्ट के साथ यह हेडफोन्स वॉइस कमांड्स के जरिए भी कंट्रोल किए जा सकते हैं।

Urban HX30 Headphones: कीमत और उपलब्धता
हेडफोन कीमत ₹1,999 से शुरू होती है और यह Amazon, Flipkart और gourban.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

5379487