Logo
Vivo New Smartphone Laucnhed Soon: वीवो अपना नया फोन Vivo Y04 को लाने की तैयारी में है। हाल ही में इस अपकमिंग हैंडसेट को IMEI डेटाबेस पर देखा गया है।

Vivo New Smartphone Laucnhed Soon: चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo का अपनी सेगमेंट लाइनअप में एक नया फोन शामिल करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी Vivo Y04 को पर काम कर रहा है, जिस एंट्री लेवल प्राइस पर पेश किया जाएगा। हाल ही में वीवो के इस बजट-फ्रेंडली हैंडसेट को IMEI डेटाबेस पर देखा गया है। 

Vivo Y04 डेटाबेस पर हुआ लिस्ट 
वीवो का नया सस्ता फोन Y04 को हाल ही में IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर V2430 के साथ देखा गया है।  हालांकि इस लिस्टिंग में डिवाइस के तकनीकी स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठा है। अफवाहें है कि ब्रांड इस अपकमिंग फोन को वीवो Y03 की तुलना में अधिक एडवांस सुविधाओं के साथ पेश करेगा। लेकिन फिर भी कुछ फीचर्स इसमें वीवो Y03 के समान ही होंगी। इसलिए आइए तब तक  Vivo Y03 फोन के फीचर्स देख लेते हैं ताकि हम Vivo Y04 के एक्सपेक्टेड फीचर्स जान सकें। आइए जानें... 

ये भी पढे़ः-  OPPO A3 5G की कीमत धड़ाम: ₹5500 की बंपर छूट के साथ खरीदें 50MP कैमरा वाला रग्ड फोन, गिरने पर भी नहीं होगा खराब 

Vivo Y03 के फीचर्स 
बता दें, वीवो Y03 फोन 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट द्वारा संचालित है और 4GB RAM / 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। स्मार्टफोन के स्टोरेज को 1TB तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ बढ़ाया जा सकता है।

वीवो Y03 में 5000mAh की बैटरी और 15W की फास्ट चार्जिंग है। कैमरे की बात करें तो, 5MP फ्रंट कैमरा और 13MP मेन कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप ध्यान आकर्षित करता है। IPX4 वॉटरप्रूफिंग और IPX6 डस्टप्रूफिंग टिकाऊपन के मामले में एक कदम आगे हैं। इस तरह, डिवाइस कठोर परिस्थितियों में भी सुरक्षित उपयोग का वादा करता है। स्मार्टफोन में पावर की में एकीकृत फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है। यह एंड्रॉइड 14-आधारित FuntouchOS 14 इंटरफ़ेस के साथ आता है।

5379487