Logo
Vivo Pad 3 Pro Launched: वीवो ने अपने नए टैबलेट Pad 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Vivo Pad 3 Pro Launched: वीवो ने अपने नए टैबलेट वीवो पैड 3 प्रो को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस टैबलेट में 13 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 11,500mAh की बड़ी बैटरी पैक और मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर है। यहां हम वीवो के नए टैबलेट की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Vivo Pad 3 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो पैड 3 प्रो में 13 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 3.1K पिक्सल है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस, P3 कलर गैमेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट के साइड में मौजूद पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

हुड के तहत, वीवो पैड 3 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर से लैस है, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 4 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसमें मिलने वाली 11,500mAh की बड़ी बैटरी पैक है। यह बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 4 के फुल स्पेसिफिकेशन आए सामने, 1 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च

इसके अलावा, ऑडियो के मोर्चे पर, टैबलेट 3डी पैनोरमिक साउंड और आठ-स्पीकर सिस्टम से लैस है। डिजाइन के लिहाज से, वीवो पैड 3 प्रो में एक फ्लैट फ्रेम और एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एक 13MP सेंसर है। इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है।

अंत में, वीवो पैड 3 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है। इसमें वाईफाई-7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी-सी पोर्ट जैसे अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन शामिल है। टैबलेट वीवो पेंसिल 2 और कीबोर्ड के साथ इंटीग्रेटेड है।

यह भी पढ़ेंः Poco C61 भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 7,499 रुपए

Vivo Pad 3 Pro की कीमत
कंपनी ने वीवो पैड 3 प्रो को चीन में कुल चार वेरिएंट में पेश किया है। इसमें इसके बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग $415, 34,500 रुपए) से शुरू होती है जबकि 8GB + 256GB की कीमत CNY 3,299 ($457) है। इसी तरह कंपनी ने इस टैबलेट के 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 3,599 ($498) और CNY 3,999 ($553) है। डिवाइस चीन में 3 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इच्छुक चीनी ग्राहक इस टैबलेट को ग्रे, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

5379487