Logo
Vivo V30 Lite 5G Launch: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन V30 Lite 5G को पेश किया है, जो वी 30 सीरीज का पहला डिवाइस है। यह स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल कैमरा, 12GB रैम के साथ कई दमदार फीचर्स के साथ आता है।

Vivo V30 Lite 5G Launch: वीवो ने अपने V30-सीरीज के पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करके सबको चौंका दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में Vivo V30 Lite 5G फोन को पेश किया है, जो Vivo V29 Lite 5G के उत्तराधिकारी के रूप में आया है। V29 Lite 5G को इस साल जून में लॉन्च किया गया था। यहां हम लेटेस्ट V30 Lite 5G स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।

Vivo V30 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो के इस फोन में 6.67 इंच की कर्व्ड-एज AMOLED E4 स्क्रीन है जो सेंटर पंच-होल से लैस है। यह 1080 x 2400 पिक्सल के फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 1,150 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12 जीबी LPDDR4x रैम और 256 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के मोर्चे पर, वीवो वी 30 लाइट 5जी में फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो या डेप्थ कैमरा शामिल है है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है।

 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी से लैस V30 Lite 5G एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच OS 13 पर काम करता है। अन्य फीचर्स के तौर पर फोन में डुअल सिम, 5G, 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS, एक USB-C पोर्ट और एक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन को IP54 रेटिंग दिया गया है और यह 190 ग्राम भारी है।

Vivo V30 Lite 5G की कीमत
आपको बता दें कि, कंपनी ने वर्तमान में V30 Lite 5G Smartphone को मेक्सिको में पेश किया है, जहां इसकी कीमत MXN 8,999 (भारत में लगभग 44 हजार रुपये) है। फोन दो कलर ऑप्शन- फॉरेस्ट ब्लैक और रोज गोल्ड में आता है। मेक्सिको के अलावा, स्मार्टफोन को आने वाले हफ्तों में कुछ एशियाई बाजारों में भी जारी किए जाने की उम्मीद है।

5379487