Vivo V30e: अगर आप शानदार कैमरा और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं फ्लिपकार्ट डील का लाभ उठाएं। डील में Vivo V30e फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। लेकिन ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर फोन की कीमत 2500 रुपए कम कर सकते हैं। जिससे इसकी प्रभावी कीमत 25,499 रुपए रह जाती है।
25,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर
इसके अलावा, अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड का उपयोग कर के 5 पर्सेंट कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो इस फोन को ईएमआई ऑप्शन भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस डिवाइस पर 25,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। हालांकि, आपको यहां ध्यान देना होगा कि एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन, एरिया और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करती है। ये जरूरी नहीं होता है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिले ही। वीवो का यह फोन वेल्वेट रेड और सिल्क ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।
Vivo V30e: स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस फोन में आपको सामने की तरफ 1080 x 2400 पिक्सल रेजोलूशन वाला 6.78 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8 जीबी रियल और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है।
यह भी पढ़ेंः iPhone 14 Plus को खरीदने का इससे बढ़िया मौका फिर नहीं, Flipkart से जल्द करें Order
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। सबसे खास बात ये है कि कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा देती है, जो एक बेहतरीन सेल्फी कैप्चर करने में सक्षम है।
वीवो वी 30 ई 5500mAh की बैटरी से लैस आता है, जिसे 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। कंपनी इस फोन के साथ तीन ऐंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा की है।