Vivo V50 Launched Date: वीवो अपना नया फोन Vivo V50 को लेकर सुर्खियों में है। इस अपकमिंग हैंडसेट की लॉन्च डेट और फीचर्स को लेकर कई लीक अपडेट्स ऑनलाइन आ चुके है। अब Vivo ने भारत में अपनी V सीरीज़ के V50 स्मार्टफोन की टीज़िंग शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआत फोन के डिज़ाइन से की गई है।
सामने आए टीज़र इमेज में दो कलर ऑप्शन, ड्यूल रियर कैमरे, ZEISS ऑप्टिक्स और Aura Light का संकेत दिया गया है। इस अपकमिंग हैंडसेट की खासियत है कि इसमें भारत की पहली 3D-स्टार तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह फीचर फोन के बैक पैनल को लीविंग और ब्रीदिंग कैनवस के जैसा बना देता है। इससे फोन को बेहद य़ूनिक और एलिगेंट लुक मिलता है।
भारत की पहली 3D-Star टेक्नोलॉजी
V50 स्मार्टफोन का Starry Night वेरिएंट भारत की पहली 3D-Star टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगा। यह फीचर फोन के बैक पैनल को एक लीविंग और ब्रीदिंग कैनवस में बदल देगा, जो इसे नेचर (प्रकृति) के साथ इंटरैक्ट करेगा।
फोन के बैक पैनल पर सीधे सूर्य कि किरणें या फोकस इनडोर लाइट पड़ने पर यह सितारों से जगमग रात वाले आकाश की तरह चमकता है। इसमें एक Rose Red वेरिएंट भी होगा, जो लग्जरी और काफी एलिगेंट है।
ये भी पढ़े-ः Realme P3 Pro: दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ जल्द होगी धमाकेदार एंट्री, जानें संभावित फीचर्स
भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन
Vivo ने यह भी कहा कि यह फोन भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा 6000mAh बैटरी श्रेणी में। यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। Titanium Gray वेरिएंट की मोटाई केवल 7.39 मिमी है, Rose Red की 7.57 मिमी और Starry Night Blue की 7.67 मिमी है।
क्वाड-करव्ड डिस्प्ले
वीवो का यह V सीरीज़ का पहला फोन होगा जिसमें क्वाड-करव्ड डिस्प्ले होगा, जो एक एज-टू-एज स्क्रीन का वादा करता है और बेज़ल्स को लगभग अदृश्य करता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी के हालिया टीज़र में कहा गया है, "vivo V50 जल्द आ रहा है, जो शादियों को प्रो बनाएगा," जिससे नए ZEISS पोर्ट्रेट स्टाइल्स का संकेत मिलता है। पिछले रुमर्स के आधार पर, फोन Snapdragon 7 Gen 3 SoC द्वारा संचालित होगा, और इसमें 50MP + 50MP ड्यूल रियर कैमरे और 50MP फ्रंट कैमरा होगा। यह V सीरीज़ का पहला फोन होगा जिसमें IP68 और IP69 रेटिंग दोनों होंगे।
लॉन्च डेट?
वीवो V50 फोन के 18 फरवरी को भारत में लॉन्च होने की अफवाहें हैं, लेकिन टीज़र 20 फरवरी को लॉन्च होने का संकेत दे रहा है। यह फोन Vivo India ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा