Vivo V50 Launched Date: वीवो अपना नया फोन Vivo V50 को लेकर सुर्खियों में है। इस अपकमिंग हैंडसेट की लॉन्च डेट और फीचर्स को लेकर कई लीक अपडेट्स ऑनलाइन आ चुके है। अब हाल ही में आए एक नई लीक के अनुसार, कंपनी इस हैंडसेट को फरवरी के तीसरे सप्ताह में पेश कर सकता है। अनुमान है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जनरल 3 चिपसेट पर चलेगा और इसमें ज़ीइस ब्रांडेड ड्यूल रियर कैमरे होंगे। साथ ही वीवो V50 में 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा और 6,000mAh की बैटरी हो सकती हैं।
Vivo V50 की लॉन्च डेट
कई X उपयोगकर्ताओं ने वीवो V50 का एक लीक हुआ आधिकारिक पोस्टर शेयर किया है, जो इसके लॉन्च डेट का सुझाव देता है। 1 फरवरी को ऑनलाइन सामने आए पोस्टर के अनुसार, लॉन्च 17 दिनों बाद होगा, यानी यह हैंडसेट फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होगा। संभावना जताई जा रही है कि यह फोन 18 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। पोस्टर में फोन को रोज़ रेड कलर में दिखाया गया है और यह संकेत दिया गया है कि स्मार्टफोन का कैमरा ज़ीइस के साथ मिलकर विकसित किया गया है।
ये भी पढ़े-ः Realme P3 Pro: दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ जल्द होगी धमाकेदार एंट्री, जानें संभावित फीचर्स
हालांकि वीवो द्वारा Vivo V50 के ग्लोबल लॉन्च की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन लीक हुई तिथि पहले से बताए गए शेड्यूल के अनुरूप प्रतीत होती है।
Vivo V50 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
हालिया लीक के अनुसार, नया Vivo V50 फोन ब्लू, ग्रे, रोज़ और रेड रंगों में पेश किया जाएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जनरल 3 चिपसेट होगा। यह 8GB+128GB, 8GB+256GB, और 12GB+512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध हो सकता है। हैंडसेट में 6.67-इंच (1,260×2,800 पिक्सल) 1.5K AMOLED स्क्रीन और ड्यूल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर होगा।