Vivo V50 Launch Soon: वीवो अपना नया फोन Vivo V50 को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाला है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस हैंडसेट की लॉन्च डेटा का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से स्मार्टफोन का टीज़र जारी करना शुरू कर दिया है।
वीवो ने कल X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर V50 का पहला टीज़र शेयर किया। जैसा कि V-सीरीज़ से उम्मीद की जाती है, इस फोन का मुख्य आकर्षण कैमरे होंगे, और "Capture Your Forever" टैगलाइन से यही संकेत मिलता है। फिलहाल, कंपनी ने न फोन के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट की कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस टाइमिंग को देखकर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही अधिक जानकारी सामने आएगी।
इस सप्ताह एक पोस्टर भी लीक हुआ था, जिसमें स्मार्टफोन के बैक डिज़ाइन को देखा जा सकता है। इसमें एक pill-shaped कैमरा आईलैंड है, जिसमें एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल और दो इमेज सेंसर्स हैं। लीक हुए रेंडर में, गुलाबी लाल (Rose Red) रंग को भारतीय शादियों से प्रेरित बताया गया है, और यह रंग काफी अच्छा लगता है।
ये भी पढ़े-ः Vivo मचाएगा धूम: भारत में ला रहा X200 Pro Mini फोन, छोटी स्क्रीन के साथ होगी 5700mAh बैटरी; देखें डिटेल
Vivo V50 के स्पेसिफिकेशंस
हालांकि वीवो ने अभी तक हार्डवेयर के बारे में पुष्टि नहीं की है, लेकिन V50 संभवतः दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च हुए Vivo S20 का रीब्रांडेड वर्शन हो सकता है। यह अप्रत्याशित नहीं होगा, क्योंकि पिछले V-सीरीज़ के मॉडल आमतौर पर चीन-विशेष S-सीरीज़ डिवाइस के पैक किए हुए संस्करण होते हैं।
अगर स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं हुआ तो, विवो V50 में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इसके प्रोसेसर में Snapdragon 7 Gen 3 होगा, साथ में 16GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज होगा।
ये भी पढ़े-ः Google Pixel 9a जल्द होगा लॉन्च: EMVCo पर हुआ लिस्ट, जानें कैसे होंगे फीचर्स
कैमरा सेटअप
कैमरों की बात करें, तो S20 में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसमें ऑटोफोकस है, और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंससर है जिसमें OIS और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। डिवाइस में 6,500mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है—जो अगर बिना बदलाव के रहता है, तो V50 को अपने सेगमेंट के सबसे लंबी बैटरी लाइफ वाले फोन में से एक बना सकता है। टीज़र जारी हो चुके हैं और लीक भी बढ़ रहे हैं, तो विवो V50 का आधिकारिक लॉन्च ऐलान जल्द ही सामने आ सकता है।