Logo
Vivo Watch 3 Launched in india: वीवो ने अपनी नई स्मार्टवॉच Vivo Watch 3 को लॉन्च कर दिया है। वॉच में 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ 16 दिनों तक की बैटरी मिलती है।

Vivo Watch 3 Launched in india: वीवो ने ग्लोबली मार्केट में अपनी नवीनतम स्मार्टवॉच Vivo Watch 3 को लॉन्च कर दिया है। यह वॉच आकर्षक डिजाइन और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है। बता दें वीवो इस घड़ी को ग्लोबली लॉन्च करने से पहले घरेलू बाजार चीन में पेश कर चुका है। यहां हम इस लेटेस्ट वॉच की कीमत और स्पेक्स बता रहे हैं। 

Vivo Watch 3 की खूबियां 
Vivo Watch 3 में रोटेटिंग क्राउन और बड़े 3डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ एक स्टाइलिश डिज़ाइन है। घड़ी का AMOLED डिस्प्ले 1.43 इंच का है जिसका रिज़ॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है। यह ब्लूओएस पर चलता है, जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ एक सरल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है। यह घड़ी क्लासी डिजाइन के साथ लाइटवेटेड है, जिसमें केवल 36 ग्राम वजन है। 

ये भी पढ़ेः- ASUS Zenbook S 14 लॉन्च: 3K OLED टच डिस्प्ले सहित मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर; देखें कीमत-फीचर  

घ़ड़ी की मुख्य विशेषताओं में एक इसका हेल्थ ट्रैकिंग फीचर है, जिसमें 8-चैनल हार्ट स्पीड और 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग सहित मल्टी-चैनल मॉनिटरिंग है। घड़ी स्ट्रेस के लेवल को भी ट्रैक करती है। इतना ही नहीं आपकी नींद को भी ट्रैक करती है, जिसमें आराम करने में सहायता के लिए साइलेंट मोड है। फिटनेस के शौकीन 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का लाभ उठा सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए, वीवो वॉच 3 ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूज़िक कंट्रोल और NFC एक्सेस कार्ड सपोर्ट प्रदान करता है। कॉल का जवाब देने या अलार्म को साइलेंट करने के लिए मोशन जेस्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्लूटूथ मोड में बैटरी 16 दिनों तक चलती है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है।

ये भी पढ़े- Airtel का नया 26 रुपए वाला प्लान, एक दिन के लिए मिलेगा इतने GB डेटा

कीमत और उपलब्धता
वीवो ने इस घड़ी को दो वर्जन में पेश किया है। लेदर स्ट्रैप के साथ मून व्हाइट कलर वेरिएंट के साथ आने वाली घड़ी की कीमत PhP 14,999 (लगभग 22,498 रुपए) और रबर स्ट्रैप के साथ एस्टेरॉयड ब्लैक वेरिएंट की कीमत PhP 13,999 (लगभग 20,998 रुपए) है। यह घड़ी वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

5379487