Logo
Vivo X100 Series: वीवो अपने एक्स 100 सीरीज में एक नया मॉडल जोड़ने वाला है। एक लीक के माध्यम से Vivo X100 Pro+ की लॉन्च डेट सामने आए हैं।

Vivo X100 Series: वीवो ने हाल ही में भारत में अपने एक्स 100 सीरीज का अनावरण किया। इस लाइनअप में Vivo X100 और Vivo X100 Pro दो मॉडल शामिल है। अब, ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस लाइनअप को विस्तार करने का मन बना रही है और इसमें एक और नया मॉडल पेश करने की तैयारी में है। हालांकि, ये अभी आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं है कि आने वाला नया वेरिएंट Vivo X100 Pro+ या X100 Ultra होगा। लेकिन, अब एक चाइनीज टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने Vivo X100 Pro+ के लॉन्च डेट लीक किया है।

Vivo X100 Pro+ की संभावित लॉन्च डेट
टिप्स्टर के अनुसार, वीवो एक्स100 प्रो+ अप्रैल के अंत तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाला है और इसमें कोई देरी होने की संभावना नहीं है। इस जानकारी के अलावा, उन्होंने फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया है।

यह भी पढ़ेंः गीकबेंच पर लिस्ट हुआ OPPO का नया स्मार्टफोन, AMOLED डिस्प्ले और दमदार कैमरा के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स से पता चला है कि X100 Pro+/X100 Ultra में Samsung E7 AMOLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले होगा जो 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल LYT-900 मुख्य कैमरा, 200-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, एक टेलीफोटो और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः वनप्लस 12 आर की भारत में सेल शुरू, कीमत ऑफर, स्पेसिफिकेशन पर डालें नजर

डिवाइस के 16 जीबी LPDDR5x रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। इसमें 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। हालांकि, रिपोर्ट्स में इसकी बैटरी साइज को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। अन्य फीचर्स के तौर पर वीवो के अपकमिंग डिवाइस में USB Gen 3.2 सपोर्ट के साथ USB-C पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर और IP68-रेटेड चेसिस होने की संभावना है। इसे ब्लैक, ब्लू और येलो जैसे कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।

CH Govt hbm ad
5379487