Logo
Vivo X200 और X200 Pro का ग्लोबल लॉन्च 19 नवंबर को मलेशिया में होगा। 200MP ZEISS कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स के साथ ये स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देंगे।

Vivo X200 series: वीवो ने अपनी फ्लैगशिप X200 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 19 नवंबर 2024 को लॉन्च करने वाला है। यह लॉन्च मलेशिया से शुरू होगा, जहां Vivo X200 और X200 Pro को पेश किया जाएगा। कंपनी ने चीन में इन स्मार्टफोन्स को पिछले महीने लॉन्च किया था और अब इन्हें ग्लोबल मार्केट में उतारा जा रहा है। आइए दोनों स्मार्टफोन्स की खासियतों के बारे में जानते हैं।

Vivo X200 series: डिजाइन और कलर्स ऑप्शन
Vivo X200 को Titanium Grey और Aurora Green कलर्स में लॉन्च किया जाएगा, जबकि X200 Pro Titanium Grey और Midnight Blue कलर्स में उपलब्ध होगा। दोनों ही मॉडल्स में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है।

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स Dimensity 9400 SoC प्रोसेसर से लैस होंगे, जो फास्ट और पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। इसके अलावा, ये स्मार्टफोन्स Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर काम करेंगे।

कैमरे मामले में Vivo X200 में 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा होगा। जबकि, Vivo X200 Pro में 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। Pro मॉडल का ZEISS कैमरा इसे फोटोग्राफी के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

अन्य खासियतों के बारे में बात करें तो Vivo X200 Pro में LTPO डिस्प्ले और 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही, दोनों स्मार्टफोन्स को IP68 और IP69 रेटिंग्स दी गई हैं, जिससे वे धूल और पानी से सुरक्षित रहेंगे।

इसके अलावा, Vivo X200 Pro में 6000mAh बैटरी और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। दोनों मॉडल्स फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आते हैं, जो लंबे समय तक पावर बैकअप सुनिश्चित करते हैं।

लॉन्च डिटेल्स
Vivo X200 सीरीज का लॉन्च इवेंट मलेशिया में 19 नवंबर को दोपहर 4 बजे (भारतीय समयानुसार 1:30 बजे) शुरू होगा। दोनों फोन की कीमतें अभी सामने नहीं आई है।

5379487