Logo
Vivo Y18t Launch in india: वीवो ने अपना नया सस्ता फोन Vivo Y18t को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में 50MP कैमरा के साथ 6.8 घंटे का PUBG प्लेबैक टाइम मिलता है।

Vivo Y18t Launch in india: Vivo ने भारत में अपनी Y सीरीज़ का विस्तार करते हुए एक नया सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y18t को लॉन्च कर दिया है। Y सीरीज़ का यह एंट्री लेवल  फोन डुअल कैमरा सिस्टम और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 सर्टिफिकेशन की सुविधा भी मिलती है। ब्रांड ने इस फोन को भारतीय बाजार में 10 हजार रुपए से भी कम कीमत पर उतारा है। यहां हम इस लेटेस्ट हैंडसेट की सभी डिटेल्स कवर कर रहे हैं, जिसमें कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेक्स शामिल है। आइए देखें... 

Vivo Y18t की कितनी है कीमत? 
वीवो ने अपनमे नवीनतम हैंडसेट Vivo Y18t को भारतीय बाजार में 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ पेश किया है। जिसकी कीमत महज 9,499 रुपए  है। यह जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा। ग्राहक नया फोन खरीदने के लिए Vivo India ई-स्टोर और Flipkart पर जा सकते हैं। आइए अब एक नजर फोन के फीचर्स पर डाल लेते हैं, ताकि पता चल सकें कि बजट कीमत में भी यह फोन आपको कितने बढ़िया फीचर्स ऑफर कर सकता है।   

ये भी पढ़ेः- Oppo Pad 3 जल्द होगा लॉन्च: मिलेगी 2.8K स्क्रीन और डाइमेंशन 8350 चिप; देखें फीचर्स  

Vivo Y18t की खासियत
Vivo Y18t में 6.56-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले और 90 Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 269ppi है। हुड के तहत, डिवाइस Unisoc T612 चिपसेट के साथ 4GB LPDDR4X RAM के साथ आता है। इसमें 8GB तक की वर्चुअल RAM मेमोरी भी मिलती है। पावर के लिए डिवाइस 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है। यह Android 14-आधारित FuncTouchOS 14 पर चलता है।

50MP का धांसू कैमरा
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने  रियर फ्लैश के साथ फोन में 0.08-मेगापिक्सल के सेकेंडरी शूटर और 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन 8 MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। यह धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से, स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.2, FM रेडियो, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, OTG, Wi-Fi और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। इसमें 62.53 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इतना है नहीं यह फोन 6.8 घंटे तक का PUBG प्लेबैक टाइम देता है। इसका डाइमेंशन 163x75.58x8.3mm और वज़न लगभग 185 ग्राम है।

jindal steel jindal logo
5379487