Logo
Vivo Y28 4G Launch: वीवो ने अपने वाई 28 4 जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट रेंज डिवाइस है, जिसमें 6,000mAh बैटरी, 8GB रैम, 50MP कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है।

Vivo Y28 4G Launch: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने सिंगापुर में Y-सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo Y28 4G है। यह Vivo Y27 के अपग्रेड वर्जन के रूप में आया है। इस लेटेस्ट फोन का डिजाइन बिलकुल iQOO Z9 सीरीज जैसा है। वीवो ने इस साल जनवरी में भारतीय बाजार में Vivo Y28 का 5G वर्जन पेश किया है। आइए Y28 4G के खासियतों और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

ऐसे हैं Vivo Y28 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
वीवो वाई 28 4जी फोन दिखने में इसी साल लॉन्च हुए आइकू जेड 9 सीरीज के स्मार्टफोन जैसा दिखता है। इस फोन में स्क्वायरिश कैमरा आइलैंड के साथ फ्लैट मैटेलिक हाई-ग्लॉस फ्रेम है। पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है और यह फोन IP64-सर्टिफाइड डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Vivo Y28 4G में 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1,608 x 720 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इमर्सिव लिसनिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन वाला डुअल स्टीरियो स्पीकर है।

यह Helio G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 256GB नेटिव स्टोरेज है। यह 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी यूनिट से लैस है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Ace 3 Pro की जल्द होगी एंट्री, 6100mAh की पावरफुल बैटरी से अच्छे-अच्छे ब्रांड को देगा टक्कर, जानें फीचर 

कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअ है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का बोकेह लेंस है जिसे LED फ्लैश यूनिट के साथ जोड़ा गया है। इसमें डायनामिक लाइट भी है जो म्यूजिक, जेंटल नोटिफिकेशन और सेल्फी काउंटडाउन के साथ सिंक होती है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।

Vivo Y28 4G की कीमत क्या है?
वीवो Y28 4G एगेट ग्रीन और ग्लेमिंग ऑरेंज कलर में आता है। इसे सिंगापुर के एक रिटेलर वेबसाइट पर 268 सिंगापुर डॉलर (लगभग 16,538 रुपए) की कीमत पर लिस्ट किया गया है।

5379487