Logo
Vivo Y28e, Y28s Smartphone Launch: वीवो ने वाई सीरीज के दो नए- Y28e और Y28s स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये दोनों फोन एक बजट डिवाइस हैं, जिसे आप 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Vivo Y28e, Y28s Smartphone Launch: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपनी Y सीरीज में दो नए डिवाइस जोड़े हैं। ये दोनों डिावइस Y28e और Y28s हैं, जो 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आते हैं। Y28e को पिछले महीने भारतीय ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब, यह ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए भी उपलब्ध है। आइए इन दोनों फोन की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y28e, Y28s के स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई 28e और वाई 28s दोनों में सामने की तरफ 6.56 इंच की HD+ LCD स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और पीक ब्राइटनेस 840 निट्स है। ये मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, जिसमें 8GB तक रैम हैं। ये फोन Android 14 पर आधारित FunTouch OS 14 पर काम करते हैं।

कैमरे के मोर्चे पर, Y28s में रियर में Sony IMX852 सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। दूसरी तरफ, वीवो वाई 28e में 13MP का मेन कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है।

इन दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 15W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। दोनों मॉडल 4GB, 6GB और 8GB रैम विकल्पों में 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं, जिसे माइक्रोएसडी के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

Vivo Y28s में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा उपलब्ध है, जो Y28e में नहीं है। दोनों डिवाइस डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वीवो के इन दोनों फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, GPS + GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। दोनों मॉडल में 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल है।

Vivo Y28e, Y28s: कीमत और उपलब्धता
सबसे पहले Vivo Y28e की बात करें तो इसे आप 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। यह कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए है। जबकि, टॉप- 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। यह विंटेज रेड और ब्रीज ग्रीन कलर में आता है।

दूसरी ओर, Vivo Y28s 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है, जो 4GB+128GB वेरिएंट के लिए है। इसके 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,499 रुपए और 16,999 रुपए है। इसे आप विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल में खरीद सकते हैं। दोनों मॉडल फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और विभिन्न रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

CH Govt hbm ad
5379487