Logo
Vivo Y58 Launch Date: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन- Vivo Y58 की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने कहा है कि इस फोन को भारत में 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं।

Vivo Y58 Launch Date: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने एक नए स्मार्टफोन की घोषणा की है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y58 5G होगा, जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है इसे भारत में 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस मॉडल का डिजाइन और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन हाल ही में लीक हुए हैं। तो आइए अब तक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Vivo Y58 Launch Date: भारत में इस दिन होगा लॉन्च
आधिकारिक टीजर के अनुसार, Vivo Y58 फोन को भारत में 20 जून 2024 को लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस में पीछे की तरफ एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है और इसे टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन शुरुआत में दो कलर ऑप्शन- ग्रीन और ब्लू में आएगा। कंपनी ने वर्तमान में इसके स्पेसिपिकेशन और कीमत की जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, डिजाइन Vivo Y200t जैसा ही लगता है, जिसे मई में चीन में लॉन्च किया गया था।

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
एक टिपस्टर ने Vivo Y58 मॉडल के लिए मार्केटिंग मटेरियल का खुलासा किया है। इससे पता चलता है कि डिवाइस में Snapdragon 6 Gen 1 के बजाय Snapdragon 4 Gen 2 होगा। इस चिपसेट को 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की संभावना है। इसमें 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का भी सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः iQOO Z9x, Z9 और Z9 Turbo के बाद iQOO Z9 Turbo की बारी, जल्द हो सकता है लॉन्च, Dimensity 9300 से होगा लैस

लीक के मुताबिक, Vivo Y58 में सामने की तरफ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1024 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच का LCD पैनल होने की उम्मीद है। चीनी Y58 मॉडल की तरह, भारतीय वेरिएंट में भी 6,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे के मोर्चे पर, इसमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर है। वहीं, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अन्य खासियतों में डुअल स्पीकर, IP64 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 7.99mm बॉडी शामिल हैं जिसका वजन 199 ग्राम है।

jindal steel jindal logo
5379487