Vivo Y58 launched in india: Vivo ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Vivo Y58 5G है, जो ब्रांड का लेटेस्ट मिड-रेंज हैंडसेट है। यह डिवाइस प्रीमियम वॉच डिज़ाइन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC से लैस है। साथ ही फोन में LED फ़्लैश के साथ शानदार 50-मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं।
Vivo Y58: स्पेसिफिकेशन
Vivo Y58 में 6.72 इंच का लंबा LCD पैनल है जो फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही फोन 1,024 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ग्लोबल DC डिमिंग प्रदान करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC से लैस है, जिसे एड्रेनो 613 GPU के साथ जोड़ा गया है।
वहीं डिवाइस में 8GB LPDDR5X RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सात ही स्मार्टफोन में 8GB तक के वर्चुअल RAM एक्सपेंशन और आपके स्टोरेज को अपग्रेड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को सपोर्ट करता है। इसके डायमेंशन की बात करें तो, वीवो Y58 का वजन 199 ग्राम है और इसकी मोटाई 8 मिमी है। इसमें पीछे की तरफ एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है, जो इसे एक हाई-एंड घड़ी जैसा बनाता है।
44W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 50MP AI कैमरा
स्मार्टफोन Android 14 OS आधारित FunTouchOS 14 कस्टम स्किन पर चलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी पैक दिया गया है, जो 44W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऑप्टिक्स के लिए, आपको रियर पर LED फ़्लैश के साथ 50-मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का bokeh sensor मिलते हैं। वहीं, फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इसके अलावा डिवाइस में पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल सिम सपोर्ट भी शामिल हैं।
Vivo Y58: कीमत और उपलब्धता
चीनी ब्रांड ने नए Vivo Y58 मिड-रेंज स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें Sundarbans Green और Himalayan Blue कलर शामिल है। डिवाइस में केवल एक सिंगल 8GB + 128GB वैरिएंट है, जिसकी कीमत 19,499 रुपये है। आप Vivo Y58 को ब्रांड के आधिकारिक Vivo eStore से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः Oppo Watch X लॉन्च: मात्र 10 मिनट चार्जिंग पर पूरे 1 दिन तक कर सकेंगे यूज; जानें कीमत