WhatsApp New Year Update: WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर टेक्सिंग और कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए नए मजेदार फीचर पेश किए है। इनमें यूजर्स को व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान नए साल की थीम के साथ फेस्टिव कॉलिंग इफेक्ट्स और स्टिकर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि कंपनी ने इन फीचर्स को लिमिटेड टाइम के लिए पेश किया है, जिसका उपयोग आप सिर्फ आज 20 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक सकेंगे।
व्हाट्सऐप ने इन नए फीचर्स को फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर लाया है, ताकि यूजर क्रिसमस और न्यूईयर को अपने परिवार और दोस्तों के साथ बेहतर तरीके से बना सकें। WhatsApp समझता है कि लोग न्यू ईयर की शुभकामनाएं भेजने के लिए विशेष विकल्प चाहते हैं, और यह अपडेट इस जरूरत को पूरा करता है।
ये भी पढ़ेः- Year End 2024: Meta इस साल WhatsApp में लाया 7 बड़े अपडेट्स, देखें कौन-सा फीचर है सबसे बेस्ट
WhatsApp न्यू ईयर अपडेट: आपको क्या मिलेगा?
फेस्टिव कॉलिंग फिल्टर्स: आप WhatsApp वीडियो कॉल्स पर न्यू ईयर थीम से जुड़े स्पेशल फिल्टर्स और इफेक्ट्स को बैकग्राउंड में लगा सकते हैं। ये कॉलिंग इफेक्ट्स नए साल का जश्न मनाने के लिए होंगे।
स्टिकर्स: WhatsApp ने नए साल के लिए चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए स्टिकर पैक और अवतार स्टिकर्स भी पेश किए हैं, जिससे आप अपने दोस्तों और परिवार को आसानी से और मजेदार तरीके से शुभकामनाएं दे सकें।
एनिमेटेड रिएक्शंस: WhatsApp पर नए साल से जुड़े इमोजी पर रिएक्ट करने से दूसरे व्यक्ति को एनिमेटेड रूप में रिएक्शन दिखाई देगा, जिससे इंटरएक्टिव अनुभव होगा।
ये भी पढ़ेः- Elon Musk का बड़ा तोहफा: X पर free किया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जल्द उठाएं लाभ
WhatsApp न्यू ईयर फीचर का कैसे करें इस्तेमाल
आप ये सभी फीचर्स अगले दो हफ्तों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस अपने Android और iOS डिवाइस पर Play Store या App Store से WhatsApp का लेटेस्ट वर्शन अपडेट करें।
इसके अलावा WhatsApp 2025 के लिए नए फीचर्स पर भी काम कर रहा है, जिसमें एक इन-ऐप डायलर फीचर होगा। यह फीचर खासकर iPhone यूजर्स के लिए लाया जाएगा। इस फीचर का मतलब यह होगा कि अब आप WhatsApp के जरिए कॉल कर सकेंगे, बशर्ते कि वह व्यक्ति भी WhatsApp यूजर हो।