WhatsApp big action: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने अपनी मंथली रिपोर्ट को जारी कर दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने भारत में 79,54,000 अकाउंट को बैन कर दिया है। यह आंकड़ा 1 मार्च से लेकर 31 मार्च 2024 के बीच का है।
व्हाट्सएप ने कहा कि यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले, इनमें से 1,430,000 खातों को सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया था। कंपनी ने इस रिपोर्ट को सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत प्रकाशित किया है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाटसएप ने बताया की उसे समय सीमा के दौरान 12,782 यूजर्स की शिकायतें मिली है। इनमें से लगभग 6,661 खाता प्रतिबंध के लिए अपीलें थी।
तीन महीनों में टोटल इतने अकाउंट हुए बैन
व्हाट्सऐप की मंथली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने जनवरी से लेकर मार्च 2024 में टोटल 22,310,000 (करीब 2.23 करोड़) अकाउंट प्रतिबंधित किए गए है। जिसमें कंपनी ने फरवरी 2024 में 7,628,000 अकाउंट को बैन किया था। इसी सिलसिलें में कंपनी ने मार्च 2024 में 7,954,000 अकाउंट बैन किए गए। इन अकाउंट्स को कंपनी ने नियमों का उल्लघंन करने के कारण प्रतिबंधित किया है।
ये भी पढ़ेः- 3000 से भी कम में मिल रही Noise Evolve 4 स्मार्टवॉच: कॉलिंग, मल्टी हेल्थ मोड जैसे फीचर्स ने मचाई तबाही
कंपनी ने अकाउंट पर क्यों लगाया बैन?
व्हाटसएप कंपनी ने लोकसभा चुनावों के चलते सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम और 4(1)(d) आईटी नियम, 2021 का पालन करने के लिए अवैध टेलीमार्केटिंग और धोखाधड़ी की सभी रिपोर्टों की सक्रिय रूप से जांच कर रहा है। इसके अलावा व्हाट्सएप को लगातार यूर्जस की तरफ से मिल शिकायतों के आधार पर भी कई अकाउंट को बैन किया गया, जो व्हाट्सऐप के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
ये भी पढ़ेः- POCO C65: ₹8000 से भी कम में खरीदें ट्रिपल कैमरा वाला दमदार फोन; फ्लिपकार्ट पर मची लूट