WhatsApp privacy controls for Profile Links: पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर पेश करने जा रहा है, जिससे यूजर्स को अपने प्रोफाइल में जुड़े सोशल मीडिया लिंक की विजिबिलिटी (दिखाई देने) को कंट्रोल करने का मौका मिलेगा। इस फीचर के जरिए, यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि कौन उनके इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया लिंक देख सकता है। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट मोड में है। यहां हम इस फीचर के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।  

व्हाट्सएप फीचर और अपडेट्स की जानकारी देने वाला प्लेटफॉर्म WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म में प्रोफाइल लिंक के लिए प्राइवेसी कंट्रोल्स लाएगा। इसका उद्देश्य है कि यूजर्स यह तय कर सकें कि कौन उनके लिंक्ड अकाउंट्स, जैसे इंस्टाग्राम, को देख सकता है। गूगल प्ले स्टोर में आए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.25.5.19 से जानकारी मिलती है कि नए अपडेट के साथ यूजर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को मैनेज कर सकेंगे। यूजर को जल्द ही उनके प्रोफाइल लिंक की विजिबिलिटी को कॉन्फ़िगर करने का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़े-ः अब आप WhatsApp पर भी देख सकते है इंस्टाग्राम के जैसे Reels, बस करना होगा ये काम

प्राइवेसी कंट्रोल्स के लिए मिलेंगे ये 4 ऑप्शन 
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर अभी व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर काम कर रहा है। इसमें एक नया प्राइवेसी सेक्शन मिलेगा, जो यूजर्स को उनके प्रोफाइल लिंक की विजिबिलिटी को सेट करने का विकल्प देगा। इसमें चार ऑप्शन होंगे: "Everyone" (सबको), "My contacts" (मेरे संपर्क), "My contacts except" (मेरे संपर्कों को छोड़कर), और "Nobody" (किसी को नहीं)। इन विकल्पों की मदद से, यूजर्स अपनी प्रोफाइल लिंक को पूरी तरह से सार्वजनिक या निजी बना सकते हैं।

ये भी पढ़े-ः WhatsApp में आ गया धांसू फीचर: 5 भाषाओं में लिखकर बताएगा वॉयस मैसेज, फटाफट ऐसे करें एक्टिव

जो यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया लिंक को बढ़ाना चाहते हैं, वे "Everyone" ऑप्शन चुन सकते हैं, जिससे उनका लिंक सभी को दिखाई देगा। वहीं, जो अपनी प्राइवेसी को महत्व देते हैं, वे "My contacts" या "Nobody" ऑप्शन चुन सकते हैं, ताकि उनका लिंक सिर्फ संपर्कों तक या किसी को भी न दिखाई दे।

यह फीचर वैकल्पिक होगा, यानी जिन लोगों को सोशल मीडिया लिंक जोड़ने की जरूरत नहीं होगी, वे इसे छोड़ सकते हैं। इस फीचर की घोषणा मेटा द्वारा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर जल्द ही एक नए अपडेट के साथ उपलब्ध होगा।