WhatsApp UPI Lite Feature: WhatsApp एक लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका 180 देशों में 2 अरब से भी ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते है। इसके चलते कंपनी अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने और यूजर्स के एक्सपीरियंस बेहतर और आसान बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर समय-समय कई अपडेट्स और फीचर्स को लाता है। अब खबरे हैं कि कंपनी WhatsApp में एक नया शानदार और उपयोगी फीचर लाने का की तैयारी कर रहा है। इस फीचर का नाम WhatsApp UPI Lite होगा। यूजर्स को ऐप में यह फीचर जल्द ही देखने को मिल सकता है।
इस फीचर के तहत यूजर्स सीधे व्हाट्सऐप से ही बिल पेमेंट के साथ-साथ पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।आसान शब्दों में कहें, तो यूजर्स को Google pay, फोन पे और पेटीएम के जैसे प्लेटफॉर्म्स की तरह ये फीचर व्हाट्सऐप में दिया जाएगा। एंड्रॉयड अथॉरिटीज की हाल की APK रिपोर्ट के अनुसार, यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपनी पेमेंट क्षमताओं को बढ़ाने के लिए UPI Lite को ऐप में इंटीग्रेट करने की योजना बना रहा है, जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए पेमेंट्स करना और प्राप्त करना आसान हो जाएगा। आइए अब इस फीचर के बारें में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़े-ः अब आप WhatsApp पर भी देख सकते है इंस्टाग्राम के जैसे Reels, बस करना होगा ये काम
WhatsApp UPI Lite पेमेंट फीचर
Android Authority ने व्हाट्सऐप के नए UPI Lite फीचर के बारें में जानकारी दी है। इसे APK टियरडाउन में देखा गया। व्हाट्सएप के v2.25.5.17 बीटा वर्जन में UPI Lite इंटीग्रेशन से जुड़े कोड स्ट्रिंग्स देखे गए है। नए अपडेट्स से पता चलता है कि ये फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है। हालांकि यह फीचर बीटा वर्जन में देखा गया है। इसलिए फिलहाल इस फीचर के सभी यूजर्स के लिए रोलाआउट होने की के बारें में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
WhatsApp UPI Lite से काम होगा आसान
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप का UPI Lite फीचर बेहद उपयोगी होगा। कंपनी का कहना है कि इस फीचर '1-क्लिक पेमेंट विथ नो फेल्योर' है। इसका मतलब है कि इसमें फेलियर रेट काफी कम होगा, जिससे WhatsApp UPI Lite पेमेंट्स तब भी काम करेगा जब सर्वर बिजी होंगे। इससे यूजर को सर्वर में आने वाली दिक्कत के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा इस अपडेट में यूजर्स को बहुत जल्द 'पिन-फ्री पेमेंट्स एक्टिव करें' का ऑप्शन भी जल्द ही देखने को मिलेगा।
बता दें, व्हाट्सऐप का यह UPI Lite फीचर सिर्फ मेन डिवाइस पर ही काम करेगा। इसका मतलब है कि इसका उपयोग यूजर लिंक्ड डिवाइसेज पर नहीं कर सकेंगे।
ये भी पढ़े-ः WhatsApp में आ गया धांसू फीचर: 5 भाषाओं में लिखकर बताएगा वॉयस मैसेज, फटाफट ऐसे करें एक्टिव
UPI Lite क्या है?
UPI Lite, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम का एक विस्तार है, जिसे छोटी ट्रांजैक्शन के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक समर्पित वॉलेट के रूप में काम करता है, जो उपयोगकर्ता के UPI-एक्टिव बैंक खाते से जुड़ा होता है। यूजर्स इस वॉलेट में पैसे लोड कर सकते हैं और फिर पिन-फ्री पेमेंट्स यानी बिना किसी अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन के छोटे-मोटे पेमेंट कर सकते हैं। यह मीडियम सिक्योर होता है।
बता दें, यूजर्स UPI Lite वॉलेट में अधिकतम ₹2,000 तक राशि जोड़ सकते हैं। इस वॉलेट से किए गए लेन-देन के लिए पिन की आवश्यकता नहीं होती, जिससे ये लेन-देन तेज और सुविधाजनक हो जाते हैं। यह फीचर छोटे, रोजमर्रा के भुगतानों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जैसे कि किराने की खरीदारी या सार्वजनिक परिवहन के शुल्क।
UPI Lite के साथ-साथ, व्हाट्सएप को बिल पेमेंट फ़ंक्शनलिटी का परीक्षण करते हुए भी देखा गया है। ये अपडेट ऐप को एक फाइनेंशियल टूल में बदल सकते हैं, जो भारत में सहज डिजिटल पेमेंट समाधान की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।