Infinix ZERO Series Mini Tri-Fold Concept: इनफिनिकस ने अपने नए इनोवेशन से हर किसी को हैरान कर दिया है। इस कड़ी में कंपनी ने अपना नया तीन बार फोल्ड होने वाला Mini Tri-Fold Concept फोन को पेश किया है। इस फोन में एक ट्राई-फोल्डिंग डिज़ाइन है जो वर्टिकली फोल्ड होता है। बता दें, इससे पहले हुवावे सितंबर 2024 में अपना ट्राई-फोल्डिंग फोन Mate XT को पेश कर चुका है।
अब इनफिनिक्स ने अपना नया धाकड़ फोल्डेबल फोन पेश किया है, जिसमें दो हिंज के साथ ट्रिपल-फोल्ड डिज़ाइन है जो विभिन्न उपयोगों के लिए अलग-अलग फॉर्म फैक्टर प्रदान करता है। आइए जानते हैं अब Infinix ने इस नए ट्रिपल-फोल्ड फोन में क्या खास दिया है।
Infinix ZERO Series Mini Tri-Fold की खासियत
Infinix का नया ZERO Series Mini Tri-Fold फोन बेहद खास और दिखने में अन्य फोल्डेबल फोन से काफी अलग है। इसका फॉर्म फैक्टर इसे एक मल्टीपर्पज डिवाइस बनाता है। आमतौर पर पारंपरिक फोल्डिंग फोन साधारण रूप से खुलकर एक टैबलेट का रूप ले लेते हैं, जबकि नया इनफिनिक्स फोन ने इस मामले में कुछ अलग (via) किया है।
दिलचस्प बात है कि, इनफिनिक्स ZERO Series Mini Tri-Fold कॉन्सेप्ट फोन को यूजर्स कई तरह से यूज कर सकते है। यह हैंडसेट, फिटनेस डिवाइस, और कॉम्पेक्ट कैमरा डिवाइस के रूप में ट्रांसफॉर्म हो जाता है। इसे वर्कआउट ट्रैकिंग के किसी जिम उपकरण के ऊपर भी माउंट किया जा सकता है। साथ ही फोन को बैकपैक पर चिपकाया जा सकता है ताकि एक्शन फोटोग्राफी भी की जा सकें। इसके अलावा इसे एक स्टैंडर्ड स्मार्टफोन की तरह उपयोग भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-ः आ गया 200MP कैमरा वाला Xiaomi फोन: 16GB रैम और सैटेलाइट कम्युनिकेशन का है सपोर्ट, इतनी है कीमत
शानदार डिजाइन के साथ मल्टीलैंग्वेज कन्वर्सेशन
इनफिनिक्स के फोन में का डिजाइन काफी खास और यूनिक है। फोन में आउटवर्ड-फोल्डिंग डिज़ाइन है यानी इसे ऐसे तैयार किया गया है कि यह बाहर की ओर खुलता है, जिससे फोन में ड्यूल-स्क्रीन फंक्शन की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं, फोन में एक और बेहद खास मल्टीलैंग्वेज कन्वर्सेशन फीचर भी मिलता है, जो यूजर की बातचीत को और भी आसान बना देगा। यह फीचर रियल टाइम में एक से ज्यादा भाषाओं में यहां बातचीत हो सकती है।
आसान शब्दों में कहें तो यह कॉलर की भाषा को रियल टाइम में अनुवादित (ट्रांसलेट) कंटेंट के साथ दिखाता है। इसी तरह फोन को एक कैमरा सिस्टम की तरह भी यूज किया जा सकता है। इसके मेन कैमरा से हाई क्वालिटी वाले फोटो क्लिक किए जा सकते हैं, जबकि फ्रेमिंग के लिए उपयोगकर्ता के पास एक अलग से स्क्रीन उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़े-ः Realme का दबदबा: बाजार में लाया 7,000mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, पानी में भी डूबने पर नहीं होगा खराब; जानें खासियत
फिटनेस एक्सेसरीज़
कंपनी ने इस कांसेप्ट फोन को एक फिटनेस साथी के रूप में भी पेश किया है। इसमें एक इनोवेटिव स्ट्रैप एक्सेसरीज मिलती है जिससे कि इसे जिम उपकरणों, साइकिल हैंडलबार्स या कार डैशबोर्ड पर सुरक्षित रूप से सेट किया जा सकता है। इससे यूजर अपने वर्कआउट को ट्रैक कर सकता है, अपना एक्सरसाइज रूटीन फॉलो कर सकता है, या रूट्स को बिना हाथों का इस्तेमाल किए नेविगेट कर सकते हैं। जब इसे सबसे कॉम्पैक्ट रूप में फोल्ड किया जाता है, तो यह एक स्लीक, हल्का स्मार्टफोन बन जाता है, जिसे सिंगल हैंड से नॉर्मल स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इनफिनिक्स इस कांसेप्ट को बाजार में लाने की योजना बना रही है या नहीं। फिर भी, ZERO Series Mini Tri-Fold स्मार्टफोन मार्केट में एक नई हलचल पैदा कर रहा है।