Logo
Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन की पहली सेल पर 3 हजार रुपए का बैंक डिस्काउंट और 3 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। डिवाइस को खरीदने पर YouTube प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Xiaomi 14 Civi Sale Starts: शाओमी ने 12 जून को भारत में Xiaomi 14 Civi फोन को लॉन्च किया। इस लाइनअप में पहले से ही Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra जैसे फोन आते हैं। अब, 20 जून से नए  Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन की भारत में सेल शुरू हो गई। पहली सेल पर कंपनी इस फोन को भारी डिस्काउंट और बंपर ऑफर के साथ बेच रही है। नीचे इसके स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स की डेटेल है।

Xiaomi 14 Civi Sale Starts: भारत में कीमत और बैंक ऑफर
कंपनी ने Xiaomi 14 Civi को दो स्टोरेज और रैम कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 42,999 रुपए है। जबकि, टॉप मॉडल- 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 50,999 रुपए है।

ऑफर्स की जहां तक बात है तो, कंपनी ICICI बैंक कार्डधारकों के लिए 3,000 रुपए की दे रही है। साथ ही 3,000 रुपए तक की एक्सचेंज छूट भी उपलब्ध है। इसका मतलब है कि बैंक ऑफर या एक्सचेंज ऑफर के साथ, स्मार्टफोन की कीमत 8GB रैम वेरिएंट के लिए प्रभावी रूप से 39,999 रुपए और 12GB रैम मॉडल के लिए 47,999 रुपए हो जाएगी।

इसके अलावा, इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 3 महीने का YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए 100GB Google One क्लाउड स्टोरेज और फ्री Xiaomi Priority Club सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को Flipkart और Mi.com के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन
यह मॉडल Xiaomi 14 और 14 Ultra से हल्का है, जिसका वजन 177g है और यह 72.7mm पतता है। फोन में सामने की तरफ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन प्रदान करता है।

Xiaomi 14 Civi क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस को पावर देने वाला 4,700mAh की बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप
शाओमी का यह स्मार्टफोन Summilix लेंस और Leica लेंस के साथ आता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें लाइट हंटर 800 इमेज सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और 25mm फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसके साथ इसमें 50mm पोर्ट्रेट फोकल लेंथ और 2x जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 15mm फोकल लेंथ वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। रियर कैमरे 30 fps पर HDR 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं, जिसमें 4K वीडियो के लिए 24/30/60 fps ऑप्शन्स हैं।

Xiaomi 14 Civi के फ्रंट में डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेल्फी कैमरा शामिल है। ये फ्रंट कैमरे 30 fps पर 4K रिकॉर्डिंग, नाइट मोड, HDR और अन्य फीचर्स को भी सपोर्ट करते हैं।

Xiaomi ने इस फोन में Xiaomi IceLoop नामक एक समर्पित कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। अन्य खासियतों में इस फोन में आपको इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर्स मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, वाई-फ़ाई 6 और NFC सपोर्ट जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं।

5379487