Xiaomi 15: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स और शानदार डिजाइन के साथ आता है। इसमें बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस फोन में 6.36 इंच का 1.5K OLED M9 LTPO डिस्प्ले है, जो 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 1-120Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रा-नैरो बेजल्स के साथ आता है। यह डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है।
Xiaomi 15 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो Adreno 830 GPU के साथ आता है। यह फोन 12GB और 16GB LPPDDR5x RAM वेरिएंट्स में उपलब्ध है, साथ ही 256GB से लेकर 1TB तक के स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। फोन में कूलिंग के लिए विंग-शेप्ड कोल्ड पंप कूलिंग सिस्टम है, जो हैवी यूज के बाद भी फोन को गर्म होने से बचाता है।
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें, तो Xiaomi 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें तीनों 50MP सेंसर हैं। इसका मेन कैमरा 1/1.31 इंच का बड़ा सेंसर है, जो Hyper OIS के साथ आता है। इसके अलावा, 115° अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2.6X टेलीफोटो कैमरा भी शामिल हैं। कैमरा में Leica Summilux लेंस का इस्तेमाल किया गया है, और Xiaomi AISP 2.0 computational फोटोग्राफी प्लेटफॉर्म से बेहतर तस्वीरें मिलती हैं।
पावरफुल बैटरी
Xiaomi इस स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। यह बैटरी पहले के मॉडल से 790mAh अधिक है लेकिन साइज में कोई बड़ा बदलाव नहीं है।
Xiaomi 15 का डायमंड लिमिटेड एडिशन
कंपनी ने Xiaomi 15 के साथ इसका एक डायमंड लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया है, जो ग्लेशियर वाइट, एलीफेंट ग्रे और ऑरेंज कलर में आता है। इस एडिशन में डायमंड इनलेड मिडल फ्रेम और कॉर्नर लेदर बैक पैनल जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और उपलब्धता
Xiaomi 15 को ब्लैक, व्हाइट, असाकुसा ग्रीन, लिलैक और ब्राइट सिल्वर जैसे कलर्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 4499 युआन (लगभग 52,985 रुपए) है, जो 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। इसका टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB डायमंड लिमिटेड एडिशन है, जिसकी कीमत 5999 युआन (लगभग 70,635 रुपए) रखी गई है। फिलहाल यह चीन में ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 31 अक्टूबर से शुरू होगी।