Logo
Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 15 Pro की बैटरी और कैमरा फीचर्स के बारे में जानकारी साझा की है। इस फोन की अगले हफ्ते दमदार एंट्री होगी।

Xiaomi 15 Pro: Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 15 Pro को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने इस अपकमिंग डिवाइस की बैटरी और कैमरा फीचर्स के बारे में जानकारी साझा की है। अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले इस डिवाइस में 6100mAh की बैटरी होगी, जो कि पिछले Xiaomi 14 Pro की 4880mAh बैटरी से काफी बड़ी है। इसके साथ ही, Xiaomi ने 15 Pro के नए पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के सैंपल्स भी साझा किए हैं, जो 5x ऑप्टिकल जूम और 10x लॉसलेस जूम जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

कंपनी ने ये भी कहा है कि Xiaomi 15 Pro की बैटरी में 850Wh/L की एनर्जी कैपिसिटी है, जो कंपनी का अब तक का सबसे हाई लेवल है। इस बैटरी अपग्रेड के कारण Pro वर्जन की बैटरी लाइफ में 38% की वृद्धि हुई है, जबकि स्टैंडर्ड वर्जन में 23% अधिक बैटरी लाइफ देखने को मिलती है। Xiaomi ने बताया कि बड़ी बैटरी के बावजूद फोन का आकार ज्यादा नहीं बदला है, जिससे यह यूजर्स के लिए अधिक कंफर्टेबल रहेगा।

एडवांस कैमरा सिस्टम
Xiaomi 15 Pro में Leica का नया ऑप्टिकल हाई-स्पीड लेंस सिस्टम दिया गया है, जिसमें Xiaomi का एडवांस AISP 2.0 computational photography प्लेटफार्म भी शामिल है। यह नए तकनीकी सुधार फोटोग्राफी को और बेहतर बनाते हैं, जिससे यूजर्स को हाई क्वालिटी वाले फोटो मिलेंगे।

कंपनी के अनुसार, Xiaomi 15 Pro का मेन कैमरा f/1.44 अपर्चर और 35mm फोकल लेंथ के साथ आता है, जबकि टेलीफोटो कैमरा f/2.0 अपर्चर और 60mm फोकल लेंथ से लैस है। पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा f/2.5 अपर्चर और 120mm फोकल लेंथ के साथ 5x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है। कहा जा रहा है कि इसमें 50MP Sony IMX858 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो पहले Xiaomi 14 Ultra में देखने को मिला था।

Xiaomi 15 Pro कब होगा लॉन्च
कंपनी इस फोन को हगले हफ्ते पेश करेगी। लॉन्च के समय ही इस फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठेगा।

5379487