Xiaomi 15 Pro: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच का 2K M9 OLED LTPO डिस्प्ले है, जो 3200 निट्स तक की ब्राइटनेस, 1-120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और डॉल्बी विजन जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। इसके 1920Hz PWM डिमिंग से यूजर्स को आंखों पर कम थकावट का अनुभव मिलता है।
डिजाइन
Xiaomi 15 Pro का डिजाइन भी आकर्षक है, जिसमें एक-पीस एविएशन ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम और सिरेमिक डेको का इस्तेमाल हुआ है। इस स्मार्टफोन की माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन इसके मिडिल फ्रेम के चारों ओर लिपटी हुई है, जिससे यह बेहद स्टाइलिश और हैंडी लगता है।
यह फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही, इसके विंग-शेप्ड कोल्ड पंप कूलिंग सिस्टम के साथ फोन में 4053mm² का बड़ा हीट डिसिपेशन एरिया भी है, जिससे यह लंबे समय तक हीटिंग के बावजूद बेहतर परफॉगर्मेंस प्रदान करता है।
कैमरा सेटअप और बैटरी
कैमरे की बात करें, तो Xiaomi 15 Pro में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 5X टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सभी कैमरा सेंसर Leica Summilux लेंस से लैस हैं, और Xiaomi AISP 2.0 कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी अनुभव को बढ़ाता है। इसके अलावा, इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी है जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम है।
इस फोन में पावरफुल 6100mAh की बैटरी है, जो 90W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और वॉटरप्रूफ भी है।
कीमत और उपलब्धता
Xiaomi 15 Pro की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 5299 युआन (लगभग ₹62,410) है। जबकि, इसके 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 5799 युआन (लगभग ₹68,300) रखी गई है। इसके अलावा, इसका टॉप मॉडल 16GB + 1TB वेरिएंट 6499 युआन (लगभग ₹76,515) में आता है। इस फोन को रॉक ऐश, व्हाइट, स्प्रूस ग्रीन और ब्राइट सिल्वर जैसे कलर्स ऑप्शन में पेश किया गया है। चीन में यह 31 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।