Logo
Xiaomi 15 Specifications: शाओमी जल्द ही Xiaomi 15 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर सकता है। एक लीक में, इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हुआ है।

Xiaomi 15 Specifications: शाओमी जल्द ही Xiaomi 15 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर सकता है। इसके साथ शाओमी 15 प्रो और शाओमी 15 अल्ट्रा मॉडल्स भी पेश किए जाने की संभावना है। एक लीक में, शाओमी 15 में के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। साथ ही इसकी कीमत भी लीक हुई है। तो आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं।

Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशन्स लीक
टिपस्टर योगेश ब्रार (@heyitsyogesh) के अनुसार, शाओमी 15 में 6.36-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें Leica द्वारा ट्यून किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा (OmniVision OV50H सेंसर), 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का 3.2x टेलीफोटो लेंस शामिल होगा।

यह आगामी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट (स्नैपड्रैगन 8 जेन 4) से लैस हो सकता है, जिसे अगले हफ्ते होने वाले स्नैपड्रैगन समिट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। शाओमी 15, एंड्रॉइड 15 पर आधारित HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है।

यह भी पढ़ें: Infinix ZERO Flip 5G vs Motorola Razr 50: कौन किसपर भारी? जानें

फोन में 5,500mAh की बैटरी होने की संभावना है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, यह IP68 रेटिंग के साथ आएगा जो इसे धूल और पानी से बचाएगा।

Xiaomi 15 की संभावित कीमत
लीक्स के अनुसार, Xiaomi 15 की शुरुआती कीमत चीन में CNY 4,599 (लगभग ₹52,000) हो सकती है, जो 12GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। टॉप-एंड 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग ₹63,000) होने की संभावना है। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर्स ऑप्शन में पेश किया जा सकता है और इसमें ग्लास या वेगन लेदर फिनिश हो सकता है।

5379487