Logo
Xiaomi 15 Series: शाओमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 15 Series को अक्टूबर में लॉन्च करने जा रहा है। ये फोन संभवतः Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होंगे, जो दुनिया की पहली फोन सीरीज होगी।

Xiaomi 15 Series: Xiaomi इस साल अक्टूबर में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 और 15 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। दोनों डिवाइस को स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 द्वारा संचालित दुनिया के पहले फोन के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है। लॉन्चिंग से पहले Weibo ने Xiaomi 15 और 15 Pro की कथित स्पेक्स को लीकर कर दिया है। यहां हम आपको इन अपकमिंग डिवाइस के बारें में डिटेल से बता रहे हैं।

 Xiaomi 15, 15 Pro के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
लीक के अनुसार, Xiaomi 15 एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा जिसमें 6.36 इंच का फ्लैट OLED पैनल होगा जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है, जबकि Xiaomi 15 Pro एक बड़ा डिवाइस होगा जो 6.73 इंच की OLED स्क्रीन से लैस होगा जिसमें चारों तरफ माइक्रो-कर्वचर होगा और 2K रिज़ॉल्यूशन के लिए सपोर्ट होगा। दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और HBM (हाई ब्राइटनेस मोड) में 1400 निट्स तक की ब्राइटनेस प्रदान करेंगी।

स्नैपड्रैगन 8 जेन 4-पावर्ड स्मार्टफोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज शिप करेंगे। मानक मॉडल में 4,800mAh या 4,900mAh की बैटरी होगी जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दूसरी ओर, प्रो वेरिएंट में 5,400mAh की बैटरी होगी। यह 120W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

सेल्फी के लिए मिलेगा 32mp कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम
सामने की तरफ, Xiaomi 15 सीरीज में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। वेनिला मॉडल में प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरों के लिए 50-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV50H सेंसर होगा। रियर कैमरा सेटअप में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 टेलीफ़ोटो कैमरा भी होगा। पीछे की तरफ, Xiaomi 15 Pro में 50-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV50N प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा होगा। 

दोनों डिवाइस IP68 रेटिंग, 5.5G कनेक्टिविटी, डुअल स्पीकर और IR ब्लास्टर पेश करेंगे। Xiaomi 15 0809B लीनियर मोटर और ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा, जबकि 15 Pro एक x-एक्सिस लीनियर मोटर और एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त लीक को पूरी तरह सच मानकर न पढ़ें, क्योंकि यह पूरी तरह से सही नहीं हो सकता है।

 

5379487