Logo
Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 launched: शाओमी ने भारत में अपना नया Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 को लॉन्च कर दिया है। ये 5200mAh की बैटरी से 2500 वर्ग फीट तक के एरिया को एकदम चकाचक कर सकता है।

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 launched: चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने 5 नए डिवाइसेज को लॉन्च किया। इनमें Redmi 13 5G समेत Redmi Buds 5C और Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 शामिल हैं। हालाँकि वैक्यूम क्लीनर X10 कुछ समय से अन्य बाज़ारों में उपलब्ध है, लेकिन अब ब्रांड ने इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको इस लेटेस्ट डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 स्पेक्सिफिकेशन
Xiaomi के X10 रोबोट वैक्यूम में 4000Pa सक्शन और कुशल घरेलू सफाई के लिए LDS लेजर नेविगेशन के साथ एफिशिएंट हॉम क्लीनिंग है। इसकी सबसे खास विशेषता है कि डस्टबिन खाली करने के लिए 17000Pa सक्शन वाला ऑटोमैटिक क्लीनिंग स्टेशन और 60 cleaning sessions तक चलने वाला 2.5L डिस्पोजेबल बैग है।

X10 वैक्यूम और मोप्स में 200ml पानी की टंकी है, जो 80 मिनट तक पोछा लगाने के लिए है और पानी के फ्लो को एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें 5200mAh की बैटरी है जो 180 मिनट तक सफाई करती है और 2500 वर्ग फीट तक के एरिया के लिए उपयुक्त है। इस डिवाइस में TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन और data protection measures के साथ सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 की कीमत 
ब्रांड ने Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 को 34,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर पेश किया है। लेकिन फर्स्ट सेल ऑफर में इसकी कीमत घटकर मात्र 29,999 रुपए हो जाएगी। बता दें, इसकी पहली सेल 15 जुलाई से शुरू होगी, जिसे ऑनलाइन और Xiaomi रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकेगा। 

ये भी पढ़े-ः Realme Buds Air 6 को मिला नया कलर ऑप्शन: 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा 12.4mm ड्राइवर; जानें कीमत 

5379487