Logo
Xiaomi Smart Band 9 launched soon: Xiaomi अपनी नवीनतम स्मार्टवॉच Smart Band 9 को 19 जुलाई लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये घड़ी 21 दिन की बैटरी लाइफ और 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस से लैस हो सकती हैं।

Xiaomi Smart Band 9 launched soon: Xiaomi अपनी नवीनतम स्मार्टवॉच Smart Band 9 को 19 जुलाई लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड इस वॉच को नए फिटनेस ट्रैकर के लॉन्च इवेंट लेई जून के वार्षिक दौरान पेश किया जाएगा। चलिए डिवाइस की लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन भी देख लेते हैं। 

Xiaomi Smart Band 9 के स्पेसिफिकेशन 
उम्मीद जताई जा रही हैं कि शाओमी की अपकमिंग वॉच अपने पिछले मॉडल  Smart Band 8 की तुलना में कई अपग्रेड्स फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। लीक के मुताबिक ये अपकमिंग स्मार्टबैंड एल्युमिनियम केसिंग के साथ आ सकती है। लीक अपडेट् के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टबैंड को अधिक प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च कर सकती है। 

उम्मीद है कि इस वॉच में 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 60Hz तक का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। वहीं Smart Band 9 में 233mAh की कैपिसिटी वाली बैटरी होगी, जो स्टैंडर्ड मोड में टोटल 21 दिनों तक का बैटरी बैकअप देगी। इसके अलावा Xiaomi Smart Band 9 में हेल्थ फीचर्स में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकते है।

ये भी पढ़ेः- Realme Buds Air 6 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च: पहली सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्द करें ऑर्डर कहीं छूट न जाएं डील 

हालांकि कंपनी ने अभी तक इस लेटेस्ट स्मार्टबैंड की लॉन्च डेट या स्पेसिफिकेशन के बारें अभी तक पुष्टि नहीं की है।  Xiaomi Smart Band 9 सभी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। चलिए तब तक Smart Band 8 के स्पेसिफिकेश जान लेते हैं।  

Xiaomi Smart Band 8 के स्पेसिफिकेशन 
Mi Band 8 में 326PPI, 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.62-इंच AMOLED डिस्प्ले है। इसमें इन-पोलर ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजस्टमेंट के साथ रनवे के आकार का डिज़ाइन और नेकलेस के आकार के लिए क्विक-डिसएसेम्बली स्ट्रक्चर भी है।

Xiaomi ने अभी तक Band 9 के बारे में Band 8 से इसकी डिज़ाइन समानताओं के अलावा कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। हालाँकि, पहनने योग्य तकनीक में प्रगति को देखते हुए, यह संभावना है कि नए मॉडल में अपग्रेडेड हेल्थ ट्रैकिंग सुविधाएँ, संभावित रूप से बेहतर बैटरी लाइफ़ और संभवतः नए कस्टमाइज़ेशन विकल्प शामिल होंगे। 

ये भी पढ़ेः- कंफर्म! Xiaomi Mix Fold 4 फोन 19 जुलाई को देगा दस्तक; Snapdragon 8 Gen 3 चिप, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, देखें फीचर  

5379487