Logo
Xiaomi Smart TV A Series launched in India: शाओमी ने अपनी नई Xiaomi Smart TV A Series 2024 Edition को लॉन्च कर दिया है। ये टीवी 32 इंच से लेकर 43 इंच तक के स्क्रीन साइज में आती है, जिन्हें यूजर्स अमेजन से ऑनलाइन खऱीद सकते हैं।

Xiaomi Smart TV A Series launched in India: Xiaomi ने स्मार्ट टीवी लाइनअप में विस्तार करते हुए भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Xiaomi Smart TV A Series 2024 Edition है। कंपनी ने इसे पिछले साल आए स्मार्ट टीवी का रिफ्रेर्श्ड वर्जन के तौर पर पेश किया है। यह टीवी 32 इंच से लेकर 43 इंच तक के स्क्रीन साइज में खरीद के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यहां हम इन लेटेस्ट टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Xiaomi Smart TV A Series 2024 Edition की कीमत उपलब्धता
कंपनी ने Xiaomi Smart TV A Series 2024 Edition को 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। यह टीवी तीन स्क्रीन साइज 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 12,999 रुपए, 22,999 रुपए और 24,999 रुपए है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजॉन से खऱीदा जा सकेगा। 

Xiaomi Smart TV A Series 2024 स्पेक्स
Xiaomi Smart TV A Series के लेटेस्ट मॉडल को इसके पिछले मॉडल के मुकाबले कुछ अपग्रेडशन के साथ लाया गया है। कंपनी ने टीवी के 40 और 43 इंच वाले मॉडल में क्वाड कोर Cortex A55 प्रोसेसर का उपयोग किया है, जबकि 32 इंच के मॉडल में Cortex A35 प्रोसेसर दिया गया है। यह 2023 वर्जन की तुलना में बेहतर है। 

150 से ज्यादा चैनल्स का एक्सेस 
नए शाओमी टीवी में Xiaomi TV+ की सुविधा मिलती हैं, जिससे यूजर्स को 150 से ज़्यादा लाइव चैनल को एक्सेस कर पाएंगे। 32 इंच मॉडल में 1366 x 768 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ HD रिज़ॉल्यूशन मिलता है, जबकि अन्य दोनों मॉडल FHD रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं। 

यह सभी मॉडल 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं। कंपनी ने 32 इंच वाले मॉडल में 1 जीबी रैम और अन्य दोनों मॉडलों में 1.5GB रैम दी गई है। इसके अलावा आपको टीवी में 8 जीबी रैम मिलती हैं, जिससे यूजर्स को अपने पसंदीदा ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाता है।

डॉल्बी ऑडियो के साथ ढेरों कनेक्टिवी 
यह लेटस्ट स्मार्ट टीवी पैचवॉल+, Google TV (Android TV 11) और Xiaomi TV+ पर चलते हैं। ऑडियो के लिए, इनमें डॉल्बी ऑडियो और DTS:X सपोर्ट के साथ 20W आउटपुट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर टीवी में ब्लूटूथ 5.0, 2 HDMI, WiFi, USB 2.0 और ईथरनेट पोर्ट दिए गए हैं। यह OK Google और Chromecast बिल्ट-इन के साथ भी आता है।

ये भी पढ़ेः- अरे ये क्या! 5 हजार से भी कम में मिल रहे itel के ये धांसू स्मार्टफोन, यहां से जल्द करें ऑर्डर  


 

jindal steel jindal logo
5379487