Xiaomi MIX Fold 4 Launch: Xiaomi ने आज दो नए फोल्डेबल फोन पेश किए - जिनमें से एक ब्रांड का पहला क्लैमशेल फ्लिप फोन है। दूसरा 4th gen का हॉरिजॉन्टल बुक-स्टाइल फोल्डिंग फोन है। Xiaomi MIX Fold 4 पिछले साल लॉन्च किए गए Fold 3 का उत्तराधिकारी है। आइए नए Xiaomi MIX Fold 4 फोन की कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।
Xiaomi MIX Fold 4 Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
फोल्ड होने पर इस फोन की मोटाई 9.47mm और अनफोल्ड होने पर 4.59mm है, जो इसे Honor Magic V3 के मानों के करीब बनाता है। फोल्डेबल फोन का वज़न 226 ग्राम है। यह IPX8-रेटेड वाटर रेसिस्टेंट भी है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi MIX Fold 4 का आउटर मेन डिस्प्ले 6.56 इंच का है, जो क्वाड-कर्व्ड एज के साथ आता है। वहीं, इंटरनल डिस्प्ले 7.98 इंच का है जिसका रिजोल्यूशन 2,488 x 2,224 पिक्सल है। दोनों स्क्रीन में OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, HDR विविड और डॉल्बी विजन है जो इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्ररदान करता है। इनर स्क्रीन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ अल्ट्रा-थिन ग्लास है।
कैमरे के मोर्चे पर, Xiaomi MIX Fold 4 में Leica ब्रांड के क्वाड रियर कैमरे दिए गए हैं। सेटअप में 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2x जूम वाला 50MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो यूनिट और आखिर में 5x जूम वाला 50MP का पेरिस्कोप स्नैपर शामिल है। फोल्डेबल फोन में फिल्टर, फोटोग्राफी स्टाइल और Leica जैसे अन्य फीचर हैं।
Xiaomi का यह फोल्डेबल फोन 5,100mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हीट डिसिपेशन के लिए इसमें अल्ट्रा-थिन VC सिस्टम दिया गया है। फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः ट्रिपल कैमरा, 144Hz डिस्प्ले, स्लीम डिजाइन के साथ Redmi K70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत-स्पेक्स
हैंडसेट HyperOS के साथ आता है और इसमें कई AI फीचर दिए गए हैं। इस फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी खासियत टू-वे सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर है जो सेलुलर नेटवर्क के नहीं होने पर आपको टेक्स्ट प्राप्त करने और भेजने की सुविधा देती है।
Xiaomi MIX Fold 4 Price
इस फोल्डेबल फोन की शुरुआती कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,03,636 रुपए) है, जो इसके बेस 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,15,152 रुपए) और CNY 10,999 (लगभग 1,26,669 रुपए) है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में आता है। यहां आपको ध्यान रखना होगा कि कंपनी ने इस फोन को वर्तमान में सिर्फ चीनी बाजार में पेश किया है।
इन फोल्डेबल फोन से होगा मुकाबला
Xiaomi MIX Fold 4 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 6 और Honor Magic V3 जैसे फोल्डेबल फोन से होगा।