Xiaomi Watch S4 Launch: Xiaomi ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 सीरीज के साथ Xiaomi Watch S4 को भी लॉन्च किया है। हम पहले ही Xiaomi 15 को कवर कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम कंपनी की नई स्मार्टवॉच Watch S4 को कवर कर रहे हैं। तो आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi Watch S4 के फीचर्स
Xiaomi Watch S4 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है- eSIM वेरिएंट ब्राउन लेदर स्ट्रैप के साथ और ब्लूटूथ वेरिएंट फ्लोरीन रबर स्ट्रैप के साथ। दोनों वेरिएंट में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 256 लेवल की एडाप्टिव ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
डिजाइन की बात करें तो इसकी बॉडी में एल्यूमिनियम एलॉय का उपयोग किया गया है जो इसे एक प्रीमियम लुक और फील देता है। इस स्मार्टवॉच का इंटरचेंजेबल बेजल डिजाइन और रोटेटिंग क्राउन भी है, जिससे इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है।
150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स
Watch S4 में नया HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स जैसे आउटडोर एक्टिविटीज, स्कीइंग, बॉल गेम्स, डांसिंग सहित अन्य को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही, यह एक नया सेल्फ-डेवलप्ड हार्ट रेट एल्गोरिथ्म प्रदान करता है, जिससे हार्ट रेट की सटीकता 98.2% तक पहुंच गई है। इसमें डुअल फ्रीक्वेंसी और पांच-सैटेलाइट पोजिशनिंग के साथ जीपीएस ट्रैकिंग की सुविधा भी दी गई है, जो यूजर्स के लिए अत्यधिक सटीकता प्रदान करती है।
15 दिनों तक शानदार बैटरी लाइफ
इस स्मार्टवॉच में 486mAh की बैटरी है, जिसे लेकर दावा है कि यह LTE वर्जन में 3 से 7 दिन और ब्लूटूथ वर्जन में 5 से 15 दिनों तक की बैकअप प्रदान करती है। इस वॉच में फिंगर्स स्नैप ऑपरेशन, AI रूट प्लानिंग और स्मार्ट NFC जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
अन्य फीचर्स
इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट सेंसर, और एयर प्रेशर सेंसर जैसे सभी आवश्यक सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें eSIM सपोर्ट, 4G/3G सपोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4GHz/5GHz), और Bluetooth 5.2 जैसी कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी शामिल हैं।
Xiaomi Watch S4 के दोनों वेरिएंट्स की कीमत
लेदर स्ट्रैप के साथ ई-सिम वर्जन की कीमत CNY 1199 (लगभग 11,370 रुपए) से शुरू होता है जबकि ब्लूटूथ वर्जन की कीमत CNY 999 (लगभग 9,090 रुपए) से शुरू है। Xiaomi Watch S4 ब्लैक, सिल्वर, ब्लैक रेनबो (ब्रेडेड स्ट्रैप) और ब्राउन (लेदर) सहित कई आकर्षक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। साथ ही, यूजर्स को लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप्स के बीच भी विकल्प मिलेंगे।