Logo
election banner
Viral video: सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया है, तो कुछ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

Viral video: इन दिनों हो रही भारी बारिश जहां एक ओर तबाही मचा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसके जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ वीडियो दिल दहला देने वाले होते हैं, जबकि कुछ ऐसे होते हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला बारिश के बीच सड़क पर नाचते हुए दिखाई दे रही है। यह वीडियो लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें महिला को कार की छत से कूदते और सड़क पर जोरदार ठुमके लगाते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सफेद सूट पहने हुए है और भीगती हुई बारिश में बीच सड़क पर उछल-कूद कर रही है। उसके पीछे से गाड़ियाँ तेज़ गति से गुजर रही हैं, लेकिन महिला अपनी जान की परवाह किए बिना सिर्फ रील बनाने में मस्त है। 

बारिश को नाचते हुए भाभी का वायरल हुआ वीडियो
बता दें, आजकल रील्स बनाने का जुनून ऐसा चढ़ा है कि लोग अपनी जान की परवाह किए बिना जोखिम उठा कर रील बना रहे हैं। इस वीडियो में भी महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना सड़क पर नाचना शुरू कर दिया। छपाक...छपाक नाचते हुए भाभी जी ने बीच सड़क बारिश में जोरदार ठुमके लगाए। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया है, तो कुछ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

यूजर ने दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "सड़क की टेस्टिंग हो रही है।" वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, "सरकार जल्द ही डांस टैक्स वसूलना शुरू कर देगी।" हालांकि, मजाक से परे इस वीडियो ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या कुछ सेकंड के रील्स के लिए अपनी जान को खतरे में डालना सही है? रील्स का यह ट्रेंड युवाओं के साथ-साथ अब हर उम्र के लोगों में भी तेजी से फैल रहा है। 

5379487