Logo

Ghibli Trend: OpenAI के इमेज जनरेशन टूल GPT-4o ने लॉन्च के मात्र 2 दिनों के अंदर ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। यूजर्स इस टूल के जरिए लगातार स्टूडियो Ghibli स्टाइल फोटो को बनाकर शेयर कर रहे हैं। इससे इंटरनेट पर नया "Ghibli ट्रेंड" तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्रेंड को आमलोगों के साथ-साथ अब कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई मशहूर सेलिब्रिटीज ने अपनी एनीमे स्टाइल में फोटो शेयर की, जो काफी मजेदार लग रही है।  

कृषि मंत्री ने शेयर की मजेदार फोटो 
कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इस स्टूडियो Ghibli ट्रेंड को अपनाते हुए सोशल मीडिया पर मजेदार फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह मखाना किसानों के साथ तालाब में खड़े होकर बीज बोते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस फोटो को एनीमे स्टाइल में बदलते हुए लिखा-  बिहार के दरभंगा में घिबली जादू को अपनाते हुए! मखाना किसानों के साथ तालाब में खड़े होकर बीज बोना - परंपरा और कलात्मकता का एक अद्भुत मिश्रण, यह स्टूडियो #घिबली की उत्कृष्ट कृति है।

वहीं, कई यूजर्स अपने फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस के आईकॉनिक फिल्मों के फोटो को  Ghibli स्टाइल में बनाकर शेयर कर रहे हैं। इस बीच, भूल भुलैया फिल्म का सबसे खास किरदार छोटा पंडित का एनीमे फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस फिल्म में राजपाल यादव ने छोटा पंडित का किरदार निभाया था। 

Chota Pandit Ghibli Trend

साथ ही, सनी देओल का जाट लुक भी घिबली स्टाइल में तहकला मचा रहा है। सोशल मीडिया पर सनी देओल की फिल्म जाट का लुकघिबली आर्ट् में लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें, अभिनेता सनी देओल की फिल्म जाट जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

sunny deol ghibli style photos

इतना ही नहीं, बॉलिवुड के किंग सलमान खान को भी इस ट्रेंड ने छोड़ा नहीं है। सलमान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म सिंकदर का एक नया फोटो शेयर किया था, जिसमें वे घड़ी पहने हुए उदास बैठे है। अब यूजर्स ने अपने फेवरेट स्टार के फोटो को घिबली आर्ट में बदलकर एक नया लुक दिया है। यह फोटो काफी आकर्षक और खूबसूरत लग रहा है।   

salman khan ghibli style photo