Malaika Arora With Kumar Sangakkara: असम के गुवाहाटी में रविवार (30 मार्च) को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में रोचक नाजरा देखा गया। बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा को इस दौरान को राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मुख्य कोच कुमार संगकारा के साथ स्पॉट किया गया। वह राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने हुए हैं।
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम से संगकारा और मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं। फैन्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग उनकी डेट्स की बातें भी लिख रहे हैं।
Malaika Arora in the rr dugout
— Bhargav (@Bhargav76605307) March 30, 2025
Watching csk vs rr❤️#CSKvsRR pic.twitter.com/im9ZweL9tI
कुमार संगाकार कौन हैं ?
संगकारा कई सीज़न के लिए रॉयल्स के मुख्य कोच थे और अब वह क्रिकेट निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। हालांकि, आईपील-2025 से पहले राहुल द्रविड़ ने उन्हें मुख्य कोच के रूप में बदल दिया। संगकारा ने आईपीएल में खिलाड़ी के तौर पर पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब), डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा परफार्मेंस किया है।