Israel Iran Conflict: इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। बीते शनिवार को इजराइली फाइटर जेट्स ने ईरान के सैन्य ठिकानों और मिसाइल मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स पर हमला किया। यह अटैक ईरान की ओर से इजराइल पर किए गए बड़े बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में किया गया था। अब इजरायल ने ईरान को फिर चेताया है। इजरायल ने साफ तौर पर कहा कि अगर हम पर ईरान ने दोबारा हमला किया, तो उसे पहले से भी कड़ा जवाब मिलेगा।
ईरानी ठिकानों को बनाएंगे निशाना
इजरायली सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हैलेवी ने बताया कि इजरायल ने इस बार कुछ ठिकानों पर हमला नहीं किया, ताकि भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो उन ठिकानों पर हमला किया जा सके। हैलेवी ने सैनिकों से बातचीत के दौरान कहा कि “हमारे पास कुछ ऐसी तकनीकी क्षमताएं हैं जो हमने इस बार इस्तेमाल नहीं कीं। अगर ईरान ने कोई गलती की तो हम पहले से ज्यादा गंभीरता से जवाब देंगे।”
लेबनान में इजरायली टैंकों ने बरसाए गोले
इजरायल की सेना ने मंगलवार को लेबनान के एक गांव खयाम में घुस गई। यह गांव हिजबुल्लाह (Hezbollah) के ठिकानों के करीब है। यह इजरायल द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी जमीनी कार्रवाई थी। हिजबुल्लाह ने हाल ही में नए प्रमुख के रूप में अपने डिप्टी नायम कासिम को नियुक्त किया है। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हमले के बाद नायम कासिम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। नसरल्लाह को इजरायल ने अपने हवाई हमले में मार गिराया था। इसके बाद से ही इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच विवाद बढ़ गया है।
गाजा में लोगों तक नहीं पहुंच रही राहत
इजरायल की ओर से किए जा रहे ताबड़तोड़ हमले की वजह से गाजा में हालात बेहद खराब हो गए हैं। इसका असर यूनाइटेड नेशन की एजेंसी UNRWA पर भी असर डाला है। सोमवार को इजरायल की वजह से गाजा और वेस्ट बैंक में काम करने वाली इस एजेंसी के कामकाज भी रुक गया है । इसके बाद गाजा में लोगों तक राहत नहीं पहुंच पा रही है। हाल ही में इजरायल की ओर से एक इमारत पर किए गए हमले से लगभग 100 लोग मारे गए, जिससे स्थानीय लोगों में खाैफ का माहौल है।
'जल्द ही नए हिजबुल्लाह चीफ को खत्म करेंगे'
इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट का कहना है कि नायम कासिम की नियुक्ति अस्थायी है और जल्द ही उसे भी खत्म कर दिया जाएगा। इजरायल ने हाल ही में अपनी सेना को एक्टिव कर दिया है औ हर संभावित खतरे से निपटने की योजना बनाई है। गैलेंट ने कहा कि हिज्बुल्लाह का समय अभी ठीक नहीं चल रहा है। साथ ही कहा कि अब हिज्बुल्लाह को पूरी तरह से खत्म करके ही दम लिया जाएगा।