Logo
Trending News: विदेशों में अजीबोगरीब कॉकटेल को पीने वालों की कमी नहीं है, लेकिन अब मुंबई में भी एक ऐसा ही कॉकलेट मिलने लगा है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Trending News: दुनियाभर में खाने पीने से जुड़ी कई अजीबोगरीब चीजों को पसंद किया जाता है। अब हमारे यहां भी ऐसा ही कुछ होने लगा है। आपने कॉकटेल का मजा तो कई बार लिया होगा, लेकिन क्या कभी काली चींटियों से सजा कॉकटेल पिया है। जी हां, ये बात सुनकर एकबानगी आप चौंक भी सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स काली चींटियों से गार्निश किया कॉकटेल पी रहा है। शख्स द्वारा वीडियो को मुंबई में बनाने की बात कही गई है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही तेजी से वायरल होने लगा है। 

इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर है शख्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा ये वीडियो कंटेंट क्रिएटर नितिन तिवारी ने बनाया है। वे देशभर में घूम घूमकर अजीब तरह के फेमस ड्रिंक्स और उनके मिलने वाली जगह के बारे में जानकारी देते हैं। हाल ही में उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर उन्होंने लिखा है ' सीफाह (Seefah) पर चींटियों के साथ कॉकटेल।'

शेयर किए गए वीडियो में एक गिलास में  सफेद रंग का ड्रिंक भरा हुआ है और गिलास के ऊपरी हिस्से पर कुछ काली चींटियां चिपकी हुई हैं। इस दौरान वीडियो बनाने वाले नितिन तिवारी इसे पीते भी दिखाई दिए। वीडियो को कुछ महीने पहले शेयर किया गया था, जिसे अब तक ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं। 

यूजर्स ने दिए मिले जुले कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले चींटियों वाले कॉकटेल के इस वीडियो को लेकर यूजर्स के मिले जुले कमेंट्स भी सामने आए हैं। कुछ यूजर्स ने इस तरह के ड्रिंक्स को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं कुछ ने इस पर दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा 'इन लोगों ने चींटियों को रोस्ट किया है या क्रंच कर डाला है।' इस पर तिवारी ने जवाब में लिखा 'मैं सोचता हूं रोस्ट किया है।' एक अन्य ने लिखा 'ट्राई इट! ये एक अलग अनुभव है।' वहीं एक यूजर ने लिखा 'नहीं, कभी भी नहीं।'

5379487