Logo

Paris Olympic 2024: 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया। भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल ओलंपिक में शामिल हुआ था। भारतीय खिलाड़ियों ने 16 खेलों में दावेदारी की। लेकिन भारत को सिर्फ एक सिल्वर और 5 ब्रान्ज मेडल ही मिले। भारत 206 देशों की टैली में पदक संख्या के लिहाज से 71वें स्थान पर है। ऐसे में सवाल उठता है कि जो देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर निगाहें टिकाए है, क्या वो ओलंपिक खेलों में इस तरह के प्रदर्शन से आगे बढ़ पाएगा।

inh 24x7 के स्पेशल शो (चर्चा ) में देखिए एडिटर-इन-चीफ हिमांशु द्विवेदी के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत की स्थिति का एनालिसिस... चर्चा में बॉक्सिंग के पूर्व खिलाड़ी मनोज कुमार, बीजेपी के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा और पूर्व कोच एवं SAI मेंबर रामवीर सिंह खोखर, कोच एवं पूर्व खिलाड़ी संजय शर्मा ने अपनी बात रखी।

5379487