Logo
Mother Words to Son Viral Letter: सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपनी मां का लिखा लेटर शेयर किया है जो उसे IIM की स्टडी के पहले साल में लिखा गया था।

Mother Words to Son Viral Letter: हर मां चाहती है कि उसका बेटा अच्छा पढ़े और जीवन की ऊंचाइयों को छुए। बेटा कितना भी बड़ा हो जाए या फिर कहीं भी पहुंच जाए, मां की सीख हमेशा जारी रहती है और जीवनभर काम आती है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक मां का अपने बेटे को सीख देते हुए लेटर वायरल हो रहा है, जिस वक्त वह IIM फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था।

बेटे ने शेयर किया लेटर
सोशल मीडिया पर इस लेटर को बेटे ने ही शेयर किया है। इसे इंस्टाग्राम पर श्रीकृष्ण स्वामीनाथन ने अपने अकाउंट @swamikrish2001 से शेयर किया है। बहुत कम शब्दों में लिखे इस खत में मां की बेटे को लेकर चिंता और सीख साफ झलक रही है। 

लेटर शेयर करने के साथ श्रीकृष्ण स्वामीनाथन ने कैप्शन में लेटर में कही गई बातों को भी लिखा है। उन्होंने लिखा 'मैं जब IIM फर्स्ट ईयर में था तब अम्मा का लिखा लेटर... कॉल होम, स्टडी, डोन्ट वेस्ट टाइम, भगवान के बारे में सोचो और बुधवार को गायत्री जापम है। अप्पा अच्छे हैं। लव, अम्मा'

लोगों के दिल को छू गए शब्द
सोशल मीडिया पर लेटर पोस्ट होने के बाद से ही ये काफी वायरल हो रहा है। इस लेटर में लिखे शब्द लोगों के दिल को छू गए हैं और कई अपने पुराने दिनों की यादों में भी खोते नजर आए। पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। एक यूजर ने लिखा 'लेटर की संक्षिप्तता पसंद आई।' दूसरे ने कहा 'नो वन कैन बीट मॉम्स।' एक अन्य ने लिखा 'प्रशंसनीय! मेरे पास भी मां का एक ऐसा लेटर है जब में घर को छोड़कर पहली बार कॉलेज गया था।'

इंस्टाग्राम पर लेटर पोस्ट होने के बाद से लेकर अब तक इसे 31 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। बहुत से लोगों को बेहद कम शब्दों में लिखा ये लेटर काफी पसंद आ रहा है। 

5379487