ऑटोपायलट जैसे कई फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2025 BYD Seal, देखें पूरी डिटेल्स

16 Aug 2024

BYD ने हाल ही में 2025 BYD Seal इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया गया है

कंपनी ने इस वेरिएंट में पहले से कई दमदार फीचर्स से लेसे किया है वही साथ में लुक और इंटीरियर भी बेहद लग्जरी दिया है

कंपनी ने इसमें LIDAR सेंसर मॉड्यूल लगाया है इसमें ADAS फंक्शन को बढ़ाने के लिए किया जाता है

साथ में ऑटोमेटिक ड्राइविंग एबिलिटी को और भी दमदार बनाने के लिए इसमें L2+ लेवल DiPilot 300 सिस्टम का इस्तेमाल किया है

कंपनी इस नई 2025 BYD Seal को ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 Evo बेस्ड है और इसमें 12-इन-1 इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम का भी उपयोग होता है

बात करे इसकी बैटरी की तो इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिलने वाला है जो 61.44 kWh और दूसरा 80.64 kWh है

ये एक बात फुल चार्ज 510 किमी और 650 किमी तक दौड़ सकती है

इस कार टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा तक जा सकती है और ये सिर्फ 3.8 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है

कीमत की बात करें तो 650 लॉन्ग रेंज एडिशन की कीमत 189,800 युआन (21.6 लाख रुपये) है

आपकी जानकारी कल लिए बता दे की ये कार अभी चीन में लॉन्च हुई है उम्मीद है की आने वाले कुछ समय में भारत में लॉन्च हो सकती है