20 Sep 2024
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बढ़ती मांग के चलते किआ इंडिया ने भी अलग पहचान बनाई है
इसी बीच EV6 क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार ने भी अलग अलग पहचान बनाई है लेकिन कुछ महीनों से इसकी सेल्स में कमी आई है
कंपनी ने इस कार की 100 यूनिट बेचने का प्लान बनाया है ये काफी पीछे छुट गई है. मार्च से मई (21 यूनिट) और जून से अगस्त (79) तक के सेल्स डेटा में बड़ा अंतर है
इसी बीच कंपनी ने सेल बढ़ाने के लिए करीब 15 लाख रुपए तक की छूट दे रही है
कंपनी के अनुसार ये कार सिंगल चार्ज पर 700 किमी तक की रेंज प्रदान करती है
किआ EV6 की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 61 लाख रुपए है, जबकि ऑन-रोड कीमत दिल्ली में लगभग 74 लाख रुपए तक जाती है
कंपनी इस महीने EV6 की कीमत में 15 लाख रुपए तक की छूट दे रही है इसके बाद इसको 55 लाख से 60 लाख के बीच खरीद सकते है
किआ EV6 में 77.4 kWh की सिंगल बैटरी पैक के साथ आती है 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से यह केवल 73 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है
इस कार को WLTP सर्टिफाइड 528 किमी की रेंज प्रदान करता है, लेकिन भारत में यह ARAI द्वारा प्रमाणित 700 किमी की रेंज तक पहुंच चुकी है