भारतीय बाजार में एंट्री करेंगी 4 नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें लिस्ट

16 Aug 2024

सबसे पहले बात करते है Mahindra XUV 3XO EV की कंपनी इसको साल के अंत तक लॉन्च करने की उम्मीद है

इसकी रेंज करीब 350-400 किमी के आस पास हो सकती है और इसका सीधा मुकाबला Tata Punch EV से होगा

इसके बाद नाम आता है Maruti Suzuki eVX का कंपनी इसको 2025 की शुरुआत या मध्य में लॉन्च करने की संभावना है

कंपनी इसमें 60 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है जो 550 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने की उम्मीद है

इसके बाद नाम आता है Hyundai Creta EV का कंपनी इसको 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने की उम्मीद है

इस कार को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग पर देखा जा चूका है वही इसमें Kona Electric की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकती है

रेंज की बात करें इसकी 450 किलोमीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है

सबसे लास्ट में नाम आता है Mahindra XUV.e8 का कंपनी इसको दिसंबर 2024 में लॉन्च की उम्मीद है

यह कार XUV 700 के ICE मॉडल पर आधारित होगी और इसका डिजाइन लगभग कॉन्सेप्ट के समान ही हो सकता है