Honda Activa EV: होंडा मोटर (HMSI) भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में बाइक्स और स्कूटर्स पेश करती है। अब कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले इस स्कूटर का एक नया टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि इस नए टीजर में क्या जानकारी सामने आई है।
नया टीजर जारी, जानें खासियतें
होंडा ने Activa Electric के लॉन्च से पहले नया टीजर जारी किया है, जिसमें स्कूटर के चार्जिंग पोर्ट की झलक दी गई है। यह टीजर इस स्कूटर के तकनीकी और फीचर्स की ओर इशारा करता है।
The revolution begins now. Be prepared to #ElectrifyYourDreams #Honda #ThePowerOfDreams pic.twitter.com/O15OAlis6Y
— Honda 2 Wheelers India (@honda2wheelerin) November 25, 2024
ये भी पढ़ें...कंपनी रिमूवेबल बैटरी के साथ ला रही नया मॉडल, CEO ने शेयर किए फोटोज
पहले के टीजर्स में मिली ये जानकारियां
हाल ही में जारी इस टीजर से पहले चार अन्य टीजर्स भी पेश किए गए थे। इनमें स्कूटर की मोटर, फीचर्स और डिज़ाइन से जुड़ी जानकारियां सामने आईं। अब तक की जानकारी के अनुसार, इस स्कूटर में दो विकल्पों के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, आधुनिक एलईडी हेडलाइट्स, और रिमूवेबल बैटरी जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं, जो चार्जिंग को बेहद सुविधाजनक बनाएंगी। इसके अलावा, बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें दो ड्राइविंग मोड्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें...भारत में लॉन्च हुआ VLF टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत और रेंज जानकर हो जाएंगे हैरान
बाजार में Activa Electric का मुकाबला
स्कूटर की रेंज और परफॉर्मेंस भी इसे बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बनाएंगे। Honda Activa Electric का सीधा मुकाबला Ola, Ather, Vida, TVS iQube और Chetak जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि होंडा अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भारतीय बाजार में कैसी प्रतिस्पर्धा पेश करती है।
(मंजू कुमारी)