18 Sep 2024
बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी नई दमदार एडवेंचर मोटरसाइकिल F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर लॉन्च को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने F 900 GS की एक्स-शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपए और F 900 GS एडवेंचर की कीमत 14.75 लाख रुपए रखी है
ये मोटरसाइकिल पूरी तरह से तैयार यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी और अक्टूबर 2024 से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी
कंपनी ने इन दोनों बाइक में 895cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है वही इसको 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है
कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है इसके स्टैंडर्ड F 900 GS एक अधिक ऑफ-रोड-सेंट्रल मोटरसाइकिल है
F 900 GS में 14.5-लीटर का छोटा फ्यूल टैंक और एडवेंचर ट्रिम एक बड़ा 23-लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है
फीचर्स की बात करें तो इनमे कई राइडिंग मोड, पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, एक बी-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर जैसे कई फीचर्स मिलते है
दावे के अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 200 km/h तक जाती है