नई होंडा अमेज को खरीदें CNG वैरिएंट, देखें कीमत और फीचर्स

13 Dec 2024

होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू जनरेशन अमेज को लॉन्च कर दिया है

कंपनी ने अब इस नई होंडा अमेज को CNG किट के विकल्प में खरीद सकते है

हालांकि यह किट फैक्ट्री-फिटेड नहीं होगी, बल्कि डीलरशिप स्तर पर उपलब्ध होगी

कंपनी को मारुति डिजायर जैसी CNG वेरिएंट वाली कारों को टक्कर देने में मदद करेगा

होंडा ने अपने डीलरों को निर्देश दिए हैं कि वे RTO-अप्रूव्ड CNG फिटमेंट सेंटर के साथ साझेदारी करें

इससे ग्राहकों को डीलरशिप स्तर पर ही CNG किट लगवाने की सुविधा मिलेगी

हालांकि CNG किट फैक्ट्री में फिट नहीं होगी, लेकिन डीलरशिप से फिटमेंट कराने पर ग्राहकों को वारंटी का फायदा मिलेगा

CNG फिटमेंट कराने का खर्च लगभग 1 लाख रुपये तक आ सकता है इसमें किट की कीमत, इंस्टॉलेशन, और RTO के डॉक्युमेंटेशन का खर्च शामिल है

होंडा अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90hp की पावर जनरेट करता है